Samsung Galaxy Buds Live Review in Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम आपसे इस आर्टिकल में “सैमसंग गैलेक्सी ईयरबड्स लाइव” के बारे में, सैमसंग कंपनी ने हाल ही में इन ईयरबड्स को लांच किया था, जिसकी सेल आधिकारिक तौर पर 25 अगस्त यानि आज शुरू होने जा रही है। इन सैमसंग के ईयरबड्स की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 14,990 रुपए शुरू होती है। अगर आपका बजट इतना नहीं है, तो सैमसंग कंपनी इन ईयरबड्स को EMI पर भी उपलब्ध करा रही है, हर महीने आप 705 रुपए दे कर आप इसे खरीद सकते है। यह Galaxy Buds Live सभी रिटेल स्टोर, Samsung Opera House, Samsung.com और लीडिंग पोर्टल पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। सैमसंग के यह ईयरबड्स आपको तीन कलर वेरियंट में मिलने वाले है, जो कुछ इस प्रकार है Mystic Black, Mystic Bronze और Mystic white, इसके अलावा अधिक जानकारी जाने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Samsung Galaxy M51 Smartphone Review in Hindi: स्पेसिफिकेशन फीचर्स कीमत बैटरी
Galaxy Buds Live स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy Buds Live एक्टिव न्वाइज कैंसिलेश (ANC) और 12mm ड्राइवर के साथ दो इंटरनल और एक एक्सटर्नल माइक्रोफोन के साथ आपको मिलने वाले हैं। इन सैमसंग गैलेक्सी ईयरबड्स लाइव में इनहैंस लोअर फ्रिक्ववेंसी साउंड के लिए Bass Dust दिया गया है। इन ईयरबड्स के बैटरी बैकअप की बात करे तो इसमें आपको 60mAh का बैटरीपैक मिलने वाला है। इन्हें एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप इन्हे लगातार 8 घंटे इस्तेमाल का सकते है। यह ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग के साथ आपको मिलने वाले है। इन ईयरबड्स को अगर आप 5 मिनट के लिए जांच करते हैं तो आप इसे 1 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं, जो इन एअरबड्स की खासियत है। साथ ही केस के साथ करीब 15 घंटे का प्लेबैक मिलेगा।
Samsung Galaxy Note 20 Ultra Review in Hindi & गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन्स
Galaxy Buds live में मिलेगी ऐप कनेक्टिविटी
सैमसंग कंपनी के Galaxy Buds live इयरफोन IPX2 रेटेड वाटर रेजिस्टेंस प्रोटेक्शन के साथ आपको मिल रहे है। इयरबड्स में आपको तीन माइक्रोफोन मिलने वाले हैं, जो आपके कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने वाला है। इसके अलावा इसमें आपको 5.0, SBC सपोर्ट, AAC जैसी सुविधाएं मिलने वाली है, इसके अलावा और अधिक जानकारी जानने के लिए आप सैमसंग की ओफ्फिसल वेबसाइट पर विज़िटकर सकते है। टेक न्यूज़ और लेटेस्ट स्मार्टफोन के रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Samsung Galaxy M01s Smartphone Review in Hindi: कीमत और स्पेसिफिकेशन हिंदी में पढ़े