Home टेक Samsung Galaxy A72 Smartphone Review in Hindi – जाने लीक इनफार्मेशन जैसे...

Samsung Galaxy A72 Smartphone Review in Hindi – जाने लीक इनफार्मेशन जैसे स्पेसिफिकेशन, फीचर्स इत्यादि जानकारी !

हेलो दोस्तो नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन के बारे में, कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने Samsung A-सीरीज के नए स्मार्टफोन Galaxy A72 को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई खबरें सामने आ रही है, इसी चरण में एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे जानकारी मिली है कि Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन को एक ऑफिशल वेबसाइट पर लेट कर दिया गया है, जहां पर फोन की स्पेसिफिकेशन उन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की गई है, जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे, जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Samsung Galaxy A21s, Galaxy A31, और Galaxy M11 स्मार्टफोन की कीमतों को किया गया कम

Samsung Galaxy A72 Smartphone Review in Hindi - Know leak information like specifications, features, etc. | Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन की संभावित कीमत | सैमसंग गैलेक्सी ए72 स्मार्टफोन रिव्यु 
Samsung Galaxy A72 Smartphone Review in Hindi

सैमसंग गैलेक्सी ए72 स्मार्टफोन रिव्यु

Gizmochina वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन का मॉडल नंबर सैमसंग कंपनी ने SM-A725F रखा है। Gizmochina वेबसाइट पर लिस्टिंग के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और Snapdragon 720G प्रोसेसर यूजर्स को मिलने वाला है। एक जो कमी दिखाई दिए वह इसकी कनेक्टिविटी में है, स्मार्टफोन को 5G सपोर्ट नहीं मिला है, बल्कि इसमें आपको 4G सपोर्ट मिलने वाला है साथ ही एंड्राइड 11 का सपोर्ट दिया जाएगा।इसके अलावा गैलेक्सी ए72 स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन साइट पर सिंगल कोर में 526 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 1,623 प्वाइंट प्राप्त हुए है।

Samsung Home Festive Home Sale 2020: इसके तहत चुनिंदा स्मार्ट टीवी के साथ Galaxy Fold, Galaxy S20 Ultra फ्री मिलेगा

सोशल मीडिया लीक्स और अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी ए72 स्मार्टफोन क्वाड कैमरा सेटअप मिलने की संभावना है, जिसमें 64MP का सेंसर मौजूद होगा। इसके साथ ही फोन में पंच-होल डिस्प्ले भी देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा जाना कुछ इंफॉर्मेशन सामने नहीं आई है।

Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन की संभावित कीमत

ऑनलाइन लिक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग के अपकमिंग फोन Galaxy A72 स्मार्टफोन को अगले साल यानी 2021 में लांच किया जा सकता है, और इसकी कीमत बजट में रखी जाएगी। फिलहाल अभी तक सैमसंग कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है जिसमें यह बताया गया हो कि किस दिनांक पर स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। टेक्नोलॉजी और गैजेट रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।

Samsung Curd Maestro Refrigerator Review In Hindi: कीमत स्पसिफिकेशन फीचर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here