Home टेक Samsung Galaxy A31 Review in Hindi: भारत में लॉन्च, दमदार बैटरी और...

Samsung Galaxy A31 Review in Hindi: भारत में लॉन्च, दमदार बैटरी और कैमरा फीचर्स से है लैस

Samsung Galaxy A31 Smartphone Review in Hindi and Price in India: वैसे तो इंटरनॅशनल मार्किट में कई स्मार्ट फोन आते जाते रहते है लेकिन हमें हाल ही में पता चला है कि Samsung/सैमसंग कंपनी अपने Galaxy A सीरीज के एक और स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जा रहा है और साथ ही सैमसंग कंपनी ने इस बात का दावा भी किया है कि लोगो को इस फ़ोन के फीचर्स, कैमरा क्लेरिटी, फ़ोन का स्टाइल आदि बेहत पसंद आने वाला है। आपकी पूर्ण जानकारी के लिए आपको ये भी बता देते है कि इस स्मार्टफोन को भारत में Galaxy A71 और A51 की तरह ही प्रिज्म क्रश डिजाइन और L-शेप वाले क्वाड रियर कैमरा सेट-अप के साथ लॉन्च किया गया है। जिसके कारण फ़ोन काफी आकर्षित दिखाई दे रहा है।

Samsung Galaxy A31 Smartphone Review in Hindi and Price in India स्पेसिफ़िकेशन फ़ीचर्स प्रोसेसर बैटरी कैमरा रैम स्टोरेज सभी जानकरी हिंदी में पढ़े, Tech News, Gadget Review


अगर हम फ़ोन की बैटरी की बात करे तो इस स्मार्टफोन की सबसे अच्छी बात ये है कि इस फ़ोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है, जो कि काफी बेहतर ओर अधिक है। 2019 वर्ष के मार्च महीने में Galaxy A सीरीज को लोगों के सामने इंट्रोड्यूस किया गया था। Galaxy A सीरीज में कंपनी मिड बजट रेंज के स्मार्टफोन लॉन्च करती है, जिसको यूज़र्स काफी आसानी से खरीद सकते है और यूजर्स को यह यह सीरीज काफी पसंद भी आती है। इस साल लॉन्च हुआ Galaxy A51 पिछली तिमाही में दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला Android स्मार्टफोन है। जिसके जरिये Galaxy A सीरीज ने एक रिकॉर्ड बनाकर लोगो के दिलो को जीता था और साथ ही कहा जा रहा है कि इस साल भी Galaxy A31 सीरीज काफी अच्छी संख्या में लोगो तक पहुँचेगा।

Samsung Galaxy A31 Review in Hindi 

कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy A31 को तीन शाही कलर में प्रस्तुत किया है जैसे ऑप्शन्स प्रिज्म क्रश ब्लू, प्रिज्म क्रश ब्लैक और प्रिज्म क्रश व्हाइट और केवल एक ही स्टोरेज ऑप्शन 6GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है। चलिये अब हम फ़ोन की कीमत के बारे में बात कर लेते है इस स्मार्ट फोन का फ़ोन बजट बड़ा ही सभ्य है। इसे भारत में 21,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। आप इस फ़ोन की अधिक जानकारी सैमसंग की ओफ्फिशल वेबसाइट पर जाते देख सकते है। 350

Samsung Galaxy M01 & Galaxy M11 Review भारत हुए दोनों फ़ोन लॉन्च, कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here