Home टेक Reliance’s Entry In Auto Sector: रिलायंस जल्दी ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी...

Reliance’s Entry In Auto Sector: रिलायंस जल्दी ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी एंट्री कर सकती है?

नमस्कार दोस्तों, आज बात करने वाले हैं रिलायंस कंपनी के बारे में, देश की सबसे बड़ी कंपनी में से एक  रिलायंस अब एक और सेक्टर में उतरने जा रही है, अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक रिलायंस जल्दी ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी एंट्री (Reliance’s Entry In Auto Sector) कर सकती है। पहले से ही मौजूद ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए यह एक अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि रिलायंस एक बहुत बड़ी कंपनी है जिससे काफी कंपटीशन भेज सकता है।

Who is Linda Yaccarino Twitter New CEO? कौन हैं लिंडा याकारिनो? जिन्हें मस्क बना सकते हैं ट्विटर के नए सीईओ!

Reliance’s Entry In Auto Sector, Reliance may soon enter the automobile sector as well | Reliance’s Entry In Automobile Sector News in Hindi | रिलायंस जल्दी ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी एंट्री कर सकती है?

Reliance’s Entry In Auto Sector

अभी जो खबरें सामने आई है उसके मुताबिक रिलायंस ऑटोमोबाइल सेक्टर में अकेले नहीं आने वाली बल्कि MG के साथ मिलकर एंट्री करने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारे पडोसी देश चीन की SIAC मोटर के मालिकाना हक वाली कंपनी MG मोटर इंडियन मार्केट में अपनी ज्यादातर हिस्सेदारी बेचने की कोशिश में जुटी हुई है। इसके मुख्य कारण दोनों देशों के बीच बिगड़ते रिश्ते को माना जा रहा है। इन सभी कारणों के चलते एमजी हेक्टर अपना बोरिया बिस्तर समेट कर जाने की तैयारी कर रही है।

रिलायंस जल्दी ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी एंट्री कर सकती है?

जानकारों की माने तो केवल रिलायंस ही नहीं बल्कि हीरो ग्रुप, प्रेमजी इन्वेस्ट और JSW जैसी बड़ी कंपनियां भी रेस लगा रही हैं। अगर रिलायंस ऑटोमोबाइल सेक्टर में उतरती है, तो भारतीय मार्केट में काफी बड़ा फेरबदल हो सकता है।

Reliance’s Entry In Auto Sector, Reliance may soon enter the automobile sector as well | Reliance’s Entry In Automobile Sector News in Hindi | रिलायंस जल्दी ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी एंट्री कर सकती है?

चीन और भारत रिश्तो के बीच काफी लंबे समय से कड़वाहट चल रही है, जिसके चलते कई चाइनीस कंपनियों को भारत में संघर्ष करना पड़ रहा है, बीते कुछ साल में भारत सरकार ने कई चाइनीस एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगा दिया है। आपको क्या लगता है रिलायंस कंपनी अगर ऑटोमोबाइल सेक्टर में उतरती है तो मार्केट में क्या फेरबदल हो सकते हैं? कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबर पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Realme Narzo N53 Smartphone Full Specification Review & Price!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here