Home टेक Reliance JioBook Laptop Review in Hindi – जाने इस लैपटॉप की...

Reliance JioBook Laptop Review in Hindi – जाने इस लैपटॉप की कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कनेक्टिविटी इत्यादि

हेलो दोस्तों नमस्कार, चार्जर लेकर कच्ची आज हम बात करने वाले हैं JioBook Laptop के बारे में, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस कंपनी भारतीय मार्केट में 1 सस्ता लैपटॉप लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस लैपटॉप से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी ऑनलाइन लिक हो चुकी है, और अब एक और नई रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबक रिलायंस कंपनी अपना जियो बुक लैपटॉप इस साल की पहली छमाही में यानी जुलाई तक लॉन्च कर सकता है। रिलायंस कंपनी ने अपने लैपटॉप का नाम JioBook रखा है, इस लैपटॉप में आपको क्या कुछ मिलने वाला है ? यह जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Reliance Jio Best Prepaid Recharge Plans Under Rs 100: सौ रुपये के अंदर मिलने वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान्स

Reliance JioBook Laptop Review in Hindi - Know the price, specification, features, connectivity, battery, camera, procedures, launch date etc. of this laptop, रिलायंस जियो बुक लैपटॉप

Reliance JioBook Laptop Review in Hindi

अभी जो शुरुआती जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इस लैपटॉप को 4G कनेक्टिविटी के साथ मार्केट में उतारा जाएगा, साथी इसमें आपको  स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर  भी मिल सकता है। रिलायंस कंपनी अपने इस लैपटॉप की कीमत कम रखने के लिए खुद का ओएस JioOS देगी। लेकिन आपको बता दें कि अभी कंपनी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

JioBook Laptop संभावित स्पेसिफिकेशन

चलिए अब बात कर लेते हैं की जियो बुक लैपटॉप में आपको स्पेसिफिकेशन के तौर पर क्या कुछ मिल सकता है, XDA Developers की रिपोर्ट  के मुताबिक इस लेटेस्ट लैपटॉप में बड़ी स्क्रीन आपको देखने को मिल सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1,366×768 पिक्सल है।  इसके अलावा इसमें  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665  प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, समें 2GB LPDDR4x रैम दी जा सकती है और इसमें 32जीबी इंटरनल स्टोरेज भी आपको इसमें मिलने की संभावना है। बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज को प्राथमिकता दी गई है।

Microsoft Surface Pro 7+ Laptop Review in Hindi – कीमत, स्पेसिफिकेशन, और फीचर्स की जानकारी यहां जाने !

Reliance JioBook Laptop Review in Hindi - Know the price, specification, features, connectivity, battery, camera, procedures, launch date etc. of this laptop, रिलायंस जियो बुक लैपटॉप

JioBook Laptop में मिलेगा डुअल बैंड वाईफाई

रिलायंस जियो बुक लैपटॉप की कनेक्टिविटी पिक्चर्स की बात करें तो इसमें मिनी HDMI connector मिलेगा। साथ ही डुअल बैंड वाईफाई मिलेगा। इसके अलावा सामान्य लैपटॉप की तरह ब्लूटूथ का एक्टिविटी भी इसमें आपको मिलने वाली है। कुल मिलाकर देखा जाए तो रिलायंस कंपनी का लैपटॉप भारतीय यूजर्स के लिए काफी किफायती साबित हो सकता है। टेक न्यूज़ और गेजेट्स रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।

Mi Laptop Air Review in Hindi Xiaomi भारत में लॉन्च करेगी अपना लेटेस्ट लैपटॉप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here