Home टेक Reliance Jio New Plan in Hindi – मिल रहा बंपर डेटा और...

Reliance Jio New Plan in Hindi – मिल रहा बंपर डेटा और अनलिमिटेड कॉल

Reliance Jio July to Aug New Plan: जून के महीने में रिलायंस जियो ने 4G स्पीड देने वाली देश की बाकी सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। आज देश की टॉप 4G प्रोवाइडर कंपनी JIO के पास काफी सारे प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। आज हम आपको रिलायंस जियो के उन प्रीपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध हैं। आपको बता दें कि जिओ के 2,121 रुपये और 1,299 रुपये वाले प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ मौजूद हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में। अगर आपको भी हमारी जानकारी पसंद आये तो शेयर जरूर कीजिये गा।

Reliance Jio July to Aug New Plan 2020, बेस्ट जियो प्लान,जियो, Reliance Jio, Jio Recharge Pack, Jio 336 Days Validity Plans, Best Prepaid Plan, Best Jio Plan 2020
Reliance Jio July to Aug New Plan 2020

1,299 रुपये वाला जियो प्लान

आपको बता दें कि रिलायंस जियो के 1,299 रुपये  वाले प्रीपेड रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 336 दिन है। इस पैक में 24 GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। हाई स्पीड डेटा खत्म होने के बाद भी ग्राहक 64Kbps स्पीड से डेटा चला सकते हैं। जियो के इस प्लान में कॉलिंग के लिए जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड जबकि नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12 हजार मिनट मिलते हैं। ग्राहक कुल 3,600 मुफ्त SMS का फायदा उठा सकते हैं। जियो एप्प का सब्सक्रिप्शन भी इस रिचार्ज पैक में मुफ्त ऑफर किया जाता है।

2,121 रुपये वाला जियो प्लान

जियो के 2,121 रुपये  वाले प्लान में भी 336 दिन की वैलिडिटी मिल रही है। इस पैक में हर दिन 1.5GB डेटा आफर किया जाता है। यानी कुल 504 जीबी डेटा का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं। हर दिन फ़ास्ट डेटा स्पीड के खत्म होने के बाद भी आप 64Kbps स्पीड से इंटरनेट चला सकते हैं। इस पैक में जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड जबकि नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12 हजार मिनट मिलते हैं। जिओ के हर प्लान की तरह इस प्लान में भी एप्प का सब्सक्रिप्शन फ्री है।

आपको जिओ का ये धमाकेदार आफर कैसा लगा हमे लाइक और शेयर करके जरूर बताइएगा। आप चाहे तो इस जानकारी को सभी जिओ यूजर के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको हमारा आर्टिकल
पसंद आया है तो ऑनलाइन सोशल मीडिया पर शेयर करें। जय हिंद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here