Redmi Prime Smartphone Review in Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले है, एनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में, आपकी जानकारी के बता दे Xiaomi कंपनी भारतीय बाजार में अपना एक लेटेस्ट स्मार्टफोन उतारने वाली है। Redmi India ने अपने ऑफिशल टि्वटर अकाउंट से यह जनकारी दी है की जल्दी मार्केट में लेटेस्ट स्मार्टफोन आने वाले हैं। इस ट्वीट में जानकारी दी गई है की Xiaomi के अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi Prime को 4 अगस्त की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। शो मी कंपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी प्राइम स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर कराई जाएंगी। शो मी कंपनी ने Redmi prime स्मार्टफोन का लॉन्चिंग का टीजर जारी किया है। बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन Redmi 9 और Redmi 9A का री-ब्रांडेड वर्जन होने वाला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि रेडमी प्राइस स्मार्टफोन ग्रे और ग्रीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है, रेडमी प्राइम स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन,फीचर, प्रोसेसर इत्यादि जानकारी जाने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Galaxy M01 Core Smartphone Review in Hindi सैमसंग कंपनी के सबसे सस्ते स्मार्टफोन की कीमत
Redmi Prime स्पेसिफिकेशन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Xiaomi ने हाल ही में Redmi Note 9 Pro Max, Note 9 Pro और Note 9 स्मार्टफोन को मां के मार्केट में लांच किया था। उम्मीद जताई जा रही की रेडमी प्राइस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 10,000 दो पैसे कम होने वाली है, फिलहाल कंपनी की ओर से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। टीज़र की ओर धायण दिया जाये तो इसमें हमे वाटरड्रॉप नॉच डिस्पले इस्तेमाल करने को मिल सकती है। लीक खबरों के मुताबिक Redmi Prime पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन होने वाला है, जिसमे आप PUBG मोबाइल गेम खेल सकते है।
We heard that you wanted a new #Redmi product? 😉
We want you to know that we’re all PRIMED up! An all-new #Redmi smartphone is coming to YOU on 4th August, 2020!
Get ready to go #BackToPrime with #Redmi: https://t.co/tkdmaSc2lE
RT & help us share this news! ❤️ pic.twitter.com/tcg8MqRTEd
— Redmi India – #RedmiNote9 is Here! (@RedmiIndia) July 27, 2020
Redmi Prime स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें आपका फुल HD+ डिस्पले मिल सकती है, फोन में MediaTek Helio G25 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का होने वाला है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें आपको 5020mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी, जो 18W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ उपलब्ध है। Redmi 9 Prime स्मार्टफोन का मुकाबला सीधे तौर पर Realme Narzo और Samsung Galaxy M01 Core के साथ होने वाला है। इसके अलावा जैसे इस स्मार्टफोन से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने आती है हम आपको अपडेट कर देंगे। टेक्नोलॉजी और स्मार्टफोन रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Redmi Note 9 Smartphone Review in Hindi, फ़ोन की पहली SALE और कीमत की जानकारी