नमस्कार दोस्तों, आज बात करने वाले हैं चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज़ के बारे में। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेडमी आजकल अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Redmi K70 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, इस सीरीज के तहत कई स्मार्टफोन को मार्केट में उतारा जा सकता है। तो चलिए जानते इस सीरीज़ के स्मार्टफोन में आपको का कुछ मिल सकता है? फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी बैकअप, प्रोसेसर, कैमरा इत्यादि जानकारी Redmi K70 Smartphone Series Review में जानने वाले है।
Redmi K70 Smartphone Series Review
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेडमी कंपनी ने अपनी Redmi K60 Series को पिछले साल दिसंबर महीने में लॉन्च किया था। इस सीरीज के तहत मार्केट में 3 स्मार्टफोन उतारे गए थे जिसमें रेडमी K60e, रेडमी K60 और रेडमी 60 प्रो आते हैं। इनमें कंपनी क्रमश: डाइमेंसिटी 8200, स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 और स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट ऑफर कर रही है। अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक अपकमिंग रेडमी K70 सीरीज स्मार्टफोन में आपको बेस वेरिएंट यह चिपसेट ऑफर कर सकती है।
Redmi K60 Smartphone Series Review
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेडमी कंपनी ने अपनी Redmi K60 स्मार्टफोन सीरीज को केवल चाइना की मार्केट में लांच किया था, ऐसे में मन जा रहा है कि Redmi K70 Smartphone Series को भी केवल चाइना में ही लांच किया जा सकता है। रेडमी k70 सीरीज़ से संबंधित अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इसे भी पढ़े: Redmi 12 Smartphone Full Specification Review, कीमत, कैमरा, बैटरी, स्टोरज, फीचर्स इत्यादि जानकारी!
नए प्रोसेसर पर एक नजर डालें तो वह काफी पावरफुल प्रोसेसर है। इस चिपसेट को बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच और AnTuTu पर काफी शानदार स्कोर मिला था। गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में इसे 2563 और मल्टी-कोर टेस्ट में 7256 का स्कोर मिला। वहीं, AnTuTu में अपकमिंग सीरीज का स्कोर 1,771,106 रहा। Redmi K70 Smartphone Series की कीमत क्या होगी इसकी अभी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है इसकी कीमत 30,000 से अधिक हो सकती है। लेकिन अभी अधिकारी घोषणा के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
इसे भी पढ़े: OnePlus Nord CE3 Smartphone Review, 108MP कैमरा, कीमत, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी, इत्यादि जानकारी!