Home टेक Redmi A2 and Redmi A2+ Detailed Specification Review: डिस्काउंट, कीमत, फीचर्स,...

Redmi A2 and Redmi A2+ Detailed Specification Review: डिस्काउंट, कीमत, फीचर्स, कलर ऑप्शन, कैमरा इत्यादि जानकारी हिंदी में!

नमस्कार दोस्तों, चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने दो नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन- Redmi A2 और Redmi A2+  हिंदू राष्ट्र (भारतीय) मार्केट में लॉन्च कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले यारी पिछले साल कंपनी ने अक्टूबर महीने में A1 सीरीज के दो नए फोन Redmi A1 और Redmi A1+ मार्केट में लांच किया था। इन चारों फ़ोन कालुक लगभग एक जैसा है, तो चलिए जानते है नए स्मार्ट फोन की कीमत, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स इत्यादि के बारे में जानते है।

Amazon Echo Buds Detailed Specification Review, जाने कीमत, फीचर्स, बैटरी बैकअप इत्यादि जानकारी!

Redmi A2 and Redmi A2+ Smartphone Detailed Specification Review | Redmi A2 % Redmi A2+ Discount, Offers, Price in India, Features, Camera, Battery, Display, Storage, RAM, Processor etc.

Redmi A2 and Redmi A2+ Detailed Specification Review

Xiaomi कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बात करें तो Redmi A2 और Redmi A2+ स्मार्टफोन में आपको 6.52 इंच साइज की डिस्प्ले मिलती है। inch IPS LCD डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें लेटेस्ट MediaTek Helio G36 प्रशासन इंटिगेट किया गया है। इन दोनों मॉडल में आपको 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है। बैटरी बैकअप के लिए इसमें 5000amh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट को सपोर्ट करता है।

Honor Play 40 5G Smartphone Detailed Specification Review, जाने कीमत, कैमरा, कनेक्टिविटी फीचर्स इत्यादि जानकारी!

Camera & Desgine

8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जिसमें आपको मिलने वाला है, जो आपके फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर करने वाला है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह फोन Android 13 आधारित Go ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। बेहतरीन ग्रिप के लिए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर लेदर जैसी फिनिश दी गई है। हेडफोन जैक भी दिया गया है।

Warenty

Redmi A2 और Redmi A2+  फोन में आपको 2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी मिलती है, इस बार Xiaomi कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत फोन ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे।  वे कंपनी के ‘एट-होम सर्विस’ के तहत 18001036286 डायल करके या 8861826286 पर व्हाट्सएप चैट के जरिए फोन आर्डर कर सकते हैं।

Price in India

Redmi A2 और Redmi A2+  इन दोनों स्मार्टफोन की बिक्री 23 मई 2023 दोपहर 12:00 बजे से शुरू हो जाएगी। अगर आप इन स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आप ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमेज़ॉन, Mi डॉट कॉम, Mi होम और देश भर में मौजूद रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे। कीमत की बात करे तो Redmi A2 स्मार्टफोन 2GB+32GB वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये और 4GB+64GB वेरिएंट की 7,499 रुपये है।  वहीं Redmi A2+ के 2GB+32GB वेरिएंट को 6,499 रुपये और 4GB+64GB वेरिएंट को 8,499 रुपये है।

Offer and Discount

कलर ऑप्शन की बात करें तो Redmi A2 और Redmi A2+ स्मार्टफोन में आपको सी ग्रीन, कैलमिंग एक्वा ब्लू और क्लासिक ब्लैक कलर खरीदने को मिलने वाले हैं। अगर आपके पास आईसीआईसी बैंक का कार्ड है, और आप अपने कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको ₹500 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Vivo S17e Smartphone Full Specification Review, Vivo V29 Series की कीमत, बैटरी, कैमरा, स्टोरेज, रैम इत्यादि जानकारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here