Home टेक Realme Watch 3 Pro Review in Hindi | इस दिन भारत में...

Realme Watch 3 Pro Review in Hindi | इस दिन भारत में लॉन्च हो रही एक और सस्ती Smartwatch, शानदार फीचर्स से लैस

नमस्कार दोस्तों, आज हम Realme Watch 3 Pro Smartwatch का हिंदी में रिव्यु करने वाले है, जानेगे की इस स्मार्ट वॉच में आपको कौन-कौन से नए फीचर्स मिलने वाले हैं, इसे कब भारत में लांच किया जाएगा, इसकी कीमत भारत में क्या होगी ऐसे कई सवाल जो आप इस स्मार्टवॉच के वाले में जानना चाहते होंगे, तो चलिए आपके सभी सवालों के जवाब जानते है !

Redmi 11 Prime 5G Smartphone Review in Hindi | सितंबर की शुरुआत में भारत में लॉन्च होगा, जाने कीमत, स्पेसिफिकेशन इत्यादि जानकारी !

Realme Watch 3 Pro Review in Hindi | Realme Watch 3 Pro Smartwatch Launch Date, Price in India, Features, Fitness Mode, Battery, Bluethoot More Details in Hindi

Realme Watch 3 Pro Review in Hindi

Realme ने आधिकारिक तौर पर 6 सितंबर 2022 को भारत में Realme Watch 3 Pro के लॉन्च की घोषणा कर दी है। कंपनी अपनी इस स्मार्ट वॉच दोपहर 12:30 बजे लॉन्च करने वाली है, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया चैनलों के माध्यम से इसकी बिक्री शुरू की जाएगी। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है की घड़ी उसी दिन बिक्री के लिए जाएगी या नहीं। आपको बता दे की यह नए वियरेबल के रियलमी वॉच 3 के अपग्रेडेड वर्जन  होने वाली है, इसमें आपको वॉच AMOLED डिस्प्ले  मिलने वाली है।

Realme Watch 3 Pro Specification Details

Realme Watch 3 Pro वॉच का स्क्रीन साइज़ 1.78 इंच के साथ 368 x 448 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन का है। इसके डिजाइन के बात करें तो यह वॉच आपका रेक्टंगुलर डिज़ाइन  में मिलने वाली है, कलर ऑप्शन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन अनुमान यही लगाया जा रहा है की इसमें आपको कई कलर मिलने वाले है, लेकिन कितने कलर अभी यह नहीं पता। नेविगेशन के लिए एक साइड-माउंटेड बटन है। हर स्मार्ट वाच की तरह इसमें भी आपको ब्लूटूथ कॉलिंग सुविधा मिलने वाली है।

Realme Watch 3 Pro Price in India

जैसा की हमने आपको पहले बताया की टेस्ट रियलमी वॉच 3 प्रो को रियलमी वॉच 3 का अपग्रेड वर्ज़न है, जिसकी 2,999 रुपए  कीमत भारत में रखी गई थी, जाहिर है की इस वॉच की कीमत बढ़ कर ही मिलने वाली है, यानि अपकमिंग स्मार्टवॉच की कीमत लगभग 4000 रूपये हो सकती है। आपको क्या लगता है इसकी कीमत क्या होगी ? आपको बता दें कि इसमें आपको 110 से अधिक फिटनेस मोड मिलने वाले हैं। आप Realme Watch 3 Pro वॉच  खरीदने में कितनी अधिक रूचि रखते हैं कमेंट करके जरूर बताएं। तक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Moto G72 Smartphone launched in India | जानिए फोन की कीमत, कैमरा, बैटरी, रैम अन्य फीचर्स!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here