Home टेक Realme Narzo 60 Smartphone Leaked Specification Review, कीमत, डिजाइन, स्टोरेज, लॉन्च डेट...

Realme Narzo 60 Smartphone Leaked Specification Review, कीमत, डिजाइन, स्टोरेज, लॉन्च डेट इत्यादि जानकारी!

नमस्कार दोस्तों, चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme भारतीय मार्केट में अपनी Narzo सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन इससे पहले इससे जुड़े लीक्स और फीचर्स सामने आ चुके है, और अब इसका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुके है, जो की काफी प्रीमियर डिजाइन होने वाला है। जानकारी के मुताबिक Realme Narzo 60 स्मार्टफोन कम कीमत में बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ शानदार फीचर्स वाला फ़ोन मिलने वाला है। नई सीरीज में Narzo 60 5G के अलावा Narzo 60 Pro 5G भी शामिल होंगे, जिसे 6 जुलाई 2023 को लॉन्च किया जाएगा।

इसे भी पढ़े: JioPhone 5G Smartphone Review: जिओ का अपकमिंग स्मार्टफोन देगा बड़ी-बड़ी कंपनियों को टक्कर, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन?

Realme Narzo 60 Smartphone Leaked Specification Review, Price, Design, Storage, Launch Date, Features, Camera, Battery, Display Size, Internal Storage, RAM, Processor More Details in Hindi

Realme Narzo 60 Smartphone Leaked Specification Review

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नए डिवाइस की डिवेलपमेंट टीम से जुड़े एक सोर्स ने नए Narzo 60 स्मार्टफोन का डिजाइन को ऑनलाइन शेयर किया है। लिक हुई तस्वीरों में डिवाइस का फर्स्ट लुक दिखाया गया है, और कंपनी ने इसे ‘मार्शियन हॉरिजन’ नाम दिया है। नाम से स्पष्ट हो जाता है कि इस स्मार्टफोन का डिजाइन मंगल ग्रह से प्रेरित होने वाला है, और अब इसकी तस्वीर में लाल ग्रह की झलक दिखी है। अगर हम इस स्मार्टफोन को खरीदने में रुचि रखते हैं तो आप आने वाले दिनों में e-commerce वेबसाइट अमेजॉन से ऑनलाइन खरीद सकेंगे।

इसे भी पढ़े: New OnePlus Nord 3 5G Smartphone Review: फुल स्पेसिफिकेशन, कीमत, फीचर्स इत्यादि जानकारी !

Realme Narzo 60 Smartphone Design

अभी जो Narzo सीरीज स्मार्टफोन की तस्वीरें लिक हुई है उसमे देखने को मिल रहा है की बैक पैनल पर बड़ा सा गोलाकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, और यह ऑरेंज कलर में आपको मिलने वाला है। फोन के डिजाइन के बात करें तो वह काफी हद तक Realme 11 Pro सीरीज के मॉडल्स से मिलता जुलता है, लेकिन रियर पैनल मंगल ग्रह की सतह के रंग से प्रेरित जरूर है।

इसे भी पढ़े: Redmi K70 Smartphone Series Review, लॉन्च डेट, कीमत, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी बैकअप, प्रोसेसर, कैमरा इत्यादि

Storage

डिजाइन देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि डिवाइस के दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर्स और पावर बटन दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में आपको ल्युमिनियम फ्रेम मिलेगा और राउंडेड कॉर्नर्स देखने को मिले हैं। हालांकि अभी तक काफी कुछ सामने आना बाकि है, जैसे की बैटरी बैकअप, कैमरा, प्रोसेसर, रैम इत्यादि जिसेक लिए अभी आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा। लेकिन अनुमान यही लगाया जा रहा है की इसमें आपक 1TB स्टोरेजो मिल सकती है। आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार किया जा रहा है। टेक न्यूज़ और स्मर्टफ़ोने रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here