Home टेक Realme M1 Sonic Electric Toothbrush Review in Hindi फीचर और कितने दिन...

Realme M1 Sonic Electric Toothbrush Review in Hindi फीचर और कितने दिन का होगा बैटरी बैकअप ?

Realme M1 Sonic Toothbrush Review in Hindi Price and Features: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम इस आर्टिकल में आपसे बात करने वाले है, इलेक्ट्रिक टूथब्रश के बारे में, अभी तक आपने केवल Realme कंपनी के स्मार्टफोन और अन्य गैजेट देखे है, लेकिन इस बार कंपनी इलेक्ट्रिक टूथब्रश ले कर आई है, लेकिन इससे पहले आपको बता दे की Realme कंपनी भारतीय मार्किट में 3 सितंबर को अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Realme 7 को लॉन्च करने वाली है।इस सीरीज़ के तहत दो स्मार्टफोन को लांच किया जायेगा, पहला Realme 7 और दूसरा Realme 7 Pro. इन दोनों स्मार्टफोन का यूजर को बड़े बेसब्री से इंतज़ार है। इसी के साथ Realme कंपनी भारत में अपना इलेक्ट्रिक टूथब्रश Realme M1 Sonic को भी लांच करने जा रही है। यह जानकारी खुद रियलमी कंपनी के ओफ्फिसल ट्विटर अकाउंट में सामने आई है, साथ ही साथ इस प्रोडक्ट को ओफ्फिसल वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है। आगे हम आपको इन प्रोडक्ट्स से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले है, जिसे जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Realme Narzo 10A Smartphone Review in Hindi स्पेसिफिकेशन कीमत बैटरी ऑफर

Realme M1 Sonic Electric Toothbrush Review in Hindi Price in India Features Battery Backup Launch Date, Realme M1 Sonic इलेक्ट्रिक टूथब्रश में क्या-क्या फीचर्स होने वाले है ?
Realme M1 Sonic Electric Toothbrush Review in Hindi

रियलमी कंपनी ने दावा किया है की Realme M1 Sonic इलेक्ट्रिक टूथब्रश को एक बार चार्ज करने के बाद आप 90 दिनों यानि कुल 3 महीनो तक इस्तेमाल कर सकते है, फ़ास्टवायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी आपको इसमें मिलने वाला है। कंपनी की और से जानकारी दी गई है की इस Realme M1 Sonic इलेक्ट्रिक टूथब्रश को भारत में 3 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे की रियल मी कंपनी का यह पहला इलेक्ट्रिक टूथब्रश है। कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर पहला इलेक्ट्रिक टूथब्रश के कई फीचर्स का खुलासा किया गया है, जिन्हें आप जा कर देख सकते है।

Realme C12 & Realme C15 Review in Hindi: स्पेसिफिकेशन फीचर कीमत सबसे पहले

Realme M1 Sonic Toothbrush All Mode

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि यह फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग के साथ भी हम को मिलने वाला, और आप इस डिवाइस को एक बार चार्ज करने के बाद तकरीबन 90 दिनों तक लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं। तो जाहिर है की आपको बैटरी जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।वही अब इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको चार क्लिनिंग मोड्स की सुविधा मिलने वाली है। जिसमें Soft Mode for sensitive teeth, Clean Mode for daily use, White Mode for deep cleaning और Polish Mood for shining teeth शामिल हैं। जो आके दातो की सफाई काफी अच्छे से करने वाला है।

Realme 6i Smartphone Review in Hindi प्राइस इन इंडिया और फुल स्पेसिफिकेशन

Realme M1 Sonic इलेक्ट्रिक टूथब्रश को दो कलर वेरियंट में लांच किया गया है, पहला व्हाइट और दूसरा ब्लू कलर। इसमें 3.55mm का थिन मेटल फ्री ब्रश हेड दिया गया है। जो कि प्रति मिनट सोनिक मोटर के साथ 34,000 बार आता है, और 60dB से भी कम शोर करता है।एंटीबैक्टीरियल ब्रिसल्स आपको इसमें मिल रहे है, इन्हीं सब वजहों के चलते हैं कंपनी दावा कर रही है कि यह इलेक्ट्रॉनिक बरस आपके दांतों की सबसे बेहतरीन सफाई करने वाली है। टेक न्यूज़ और गेजेट्स रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Realme V5 Smartphone Review in Hindi: कीमत, स्पेसिफिकेशन और कई महत्वपूर्ण जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here