Home टेक Realme GT3 Smartphone Review: कंपनी का दावा: 10 मिनट से कम समय...

Realme GT3 Smartphone Review: कंपनी का दावा: 10 मिनट से कम समय में हो जाएगा फुल चार्ज? जाने फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स इत्यादि!

नमस्कार दोस्तों। अगर आपको भी अपने फोन को रिचार्ज (चार्ज) करने के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ता है और आप इस सब से तंग आ चुके हैं, तो आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं। जी हाँ दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी कंपनी कुछ ही मिनटों में चार्ज होने वाला पावरफुल स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बताते चलें कि रियलमी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) 2023 में अपने फ्लैगशिप मॉडल, Realme GT3 स्मार्टफोन को पेश किया था। जिसकी खासियत फोन की चार्जिंग और इसका बैटरी बैकअप बताया गया था, और आज Realme GT3 Review के साथ जानेंगे फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी मेकअप, कैमरा, स्टोरेज इत्यादि जानकारी!

इसे भी पढ़े: Nothing Phone (2) Smartphone Latest Update: भारत में मैन्युफैक्चर न होने के कारण कीमत हो जाएगी कम? जाने स्पेसिफ़िकेशन और फीचर्स!

Realme GT3 Smartphone Review: Company Claims: Full charge will be done in less than 10 minutes? Know Full Specification, Price, Features, Camera, Battery, Display, Storage, RAM, Processor etc.

कंपनी का दावा: 10 मिनट से कम समय में हो जाएगा फुल चार्ज?

कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर खुलासा किया गया था कि Realme GT3 240W स्मार्टफोन 12 जून से वैश्विक बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। ताज़ा खबरों के मुताबिक Realme GT3 240W स्मार्टफोन को TDRA और BIS सर्टिफिकेशन प्राप्त करते हुए देखा गया था, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि विश्वभर की अन्य मार्केट में स्मार्टफोन को जल्दी लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इस चार्जिंग स्पीड से GT3 की 4600mAh बैटरी को सिर्फ 9 मिनट और 30 सेकंड में फुल चार्ज किया जा सकता है, जो 17 मिनट के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया है।

इसे भी पढ़े: itel S23 Smartphone Full Specification Review, ₹10000 से कम कीमत में मिल रहे है शानदार फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कैमरा इत्यादि!

Realme GT3 Smartphone Review: Company Claims: Full charge will be done in less than 10 minutes? Know Full Specification, Price, Features, Camera, Battery, Display, Storage, RAM, Processor etc.

Realme GT3 Smartphone Full Specification Review

Realme GT3 240W स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो, इस स्मार्टफोन को दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि Realme GT3 एंड्रॉयड 13 और रियलमी यूआई 4.0 के साथ प्री-लोडेड हो सकता है। इसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.74-इंच 1.5K एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर इंटीग्रेट किया जा सकता है। 16 जीबी रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज इसमें आपको मिलेगी।

इसे भी पढ़े: Xiaomi Redmi K50i Smartphone Review: बेहतरीन डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर के साथ मिल रहा है, जाने कीमत, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स इत्यादि जानकारी!

Realme GT3 Smartphone Review: Company Claims: Full charge will be done in less than 10 minutes? Know Full Specification, Price, Features, Camera, Battery, Display, Storage, RAM, Processor etc.

Camera

Realme GT3 240W स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें f/1.88 लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर मिलेगा। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रोलेंस भी मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा।

इसे भी पढ़े: Motorola Razr 40 Ultra Foldable Smartphone Review in Hindi, जाने फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कीमत, बैटरी मेकअप, कैमरा, स्टोरेज इत्यादि जानकारी!

Realme GT3 Smartphone Review: Company Claims: Full charge will be done in less than 10 minutes? Know Full Specification, Price, Features, Camera, Battery, Display, Storage, RAM, Processor etc.

Features

इस फोन की एक और खास फीचर की बात करें तो इसमें कैमरा मॉड्यूल के ठीक बगल में एक आरजीबी एलईडी पैनल दिया गया है जो नोटिफिकेशन, लो बैटरी और अन्य चीजों के लिए कस्टमाइजेबल कलर्स सेट करने की सुविधा प्रदान करता है। इसकी कीमत अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन जल्द ही यह जानकारी उपलब्ध हो सकती है। आप थोड़ा और इंतजार कर सकते हैं ताकि आप इस स्मार्टफोन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें। आप हमारी साइट को बुकमार्क करके टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यू हिंदी में पढ़ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here