Home टेक Realme GT NEO 2 5G Smartphone Review in Hindi कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स,...

Realme GT NEO 2 5G Smartphone Review in Hindi कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, इत्यादि जानकारी !

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Realme GT NEO 2 5G स्मार्टफोन के बारे में, जिसमें हम इस स्मार्टफोन का में हिंदी में रिव्यु करने वाले है, जिसमे हम आपको बताएंगे की इस फ़ोन की कीमत क्या है, क्या फीचर्स ऑफ स्पेसिफिकेशन इत्यादि जनकारी। जिसके बारे में जानने के लिए इस ब्लॉग रिव्यु को अंत तक पढ़े।

Realme X9 Pro Smartphone Review in Hindi – Realme X9 Pro स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन हुई लीक, जाने कीमत और अन्य जानकारी !

Realme GT NEO 2 5G Smartphone Review, Price, Specifications, Connectivity Features, Camera, RAM, Storage, Prosseccer,  etc. Information in Hindi | NEO क्या है ?

Realme GT NEO 2 5G Smartphone Review in Hindi

स्मार्टफोन की इंडस्ट्री में अगर किसी ब्रांड ने अपनी एक अलग पहचान सबसे अलग बनाई है, तो वह realme है। आपको बता दे की इस कंपनी ने अपने सफर की शुरुआत साल 2018 में की थी, और आज ऐसा समय आ चूका है की लोगो का यह ब्रांड पहली पसंद बन चूका है। बेहद कम समय में कंपनी ने अपना इकोसिस्टम विकसित किया है, केवल स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि कंपनी ने कई अन्य डिवाइस भी बनाए है, जिन्हे काफी पसंद किया जाता है, और इस सफलता की पीछे कंपनी के लोग का सबसे बड़ा हाथ है, और इसी सफलता को बरकरार रखते हुए कंपनी realme ने पावरफुल फ्लैगशिप फोन GT Neo 2 को लॉन्च किया।

Realme Launch Cheapest 5G Smartphone Next Year Review in Hindi – रियलमी अगले साल लॉन्च करेगी दुनिया का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन !

NEO  क्या है ?

काफी लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि रियल मी कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के नाम में NEO शब्द का उपयोग क्यों किया है। दरसल , Neo ग्रीक शब्द ‘नियो’ से आया है और इसका अर्थ ‘न्यू, यंग और फ्रेश’ है।

Realme GT NEO 2 5G Smartphone Review, Price, Specifications, Connectivity Features, Camera, RAM, Storage, Prosseccer, etc. Information in Hindi | NEO क्या है ?

realme GT NEO 2 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

realme GT NEO 2 5G स्मार्टफोन में आपका qualcomm Snapdragon 870 5G प्रोसेसर  मिलता है, जो कि इस साल का सबसे बेहतरीन प्रोसेसर है, जिसे अपने बैलेंस परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। इस स्मार्टफोन में आपको 120Hz E4 AMOLED डिस्प्ले  मिलती है, बैटरी बैकअप के लिए कंपनी ने इसमें 65W सुपरडार्ट चार्ज को सपोर्टदिया है, 5000mAh पावरफुल बैटरी भी इसमें आपको मिल जाती है। फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए 64MP AI ट्रिपल कैमरा इसमें दिया गया है, वही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Realme 8 5G Smartphone Review in Hindi – कीमत, स्पेसिफिकेशन, कैमरा, लांच डेट, बैटरी, इत्यादि जानकारी !

realme GT NEO 2 5G स्मार्टफोन में आपका 7GB तक डायनामिक रैम एक्सपेंशन भी प्रदान करता है, जिससे यूजर्स का डेली एंटरटेनमेंट बेहद सहज हो जाता है और मल्टीटास्किंग करना आसान हो जाता है।realme GT NEO 2 5G  स्मार्ट फोन की कीमत 31,999 रुपये (8GB+128GB) और 35,999 रुपये (12GB+256GB) है, आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आप realme की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर इकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से  17 अक्टूबर, 00:00 बजे मध्यरात्रि  खरीद सकते है। साथ ही आपकी आकर्षक ऑफर में मिलने वाले है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here