Home टेक Realme GT 5 Smartphone Review: रियलमी कंपनी 28 अगस्त को करने लॉच...

Realme GT 5 Smartphone Review: रियलमी कंपनी 28 अगस्त को करने लॉच करने वाली सबसे हटकर स्मार्टफोन, जाने स्पेसिफिकेशन

नमस्कार दोस्तों, चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी अपनी होम कंट्री में पावरफुल स्मार्टफोन Realme GT 5 लॉन्च करने जा रहा है, जिसे मार्केट में 28 अगस्त 2023 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया जाएगा। बता दे की कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को  सक्सेसर के तौर पर पेश करने वाली है। जानेगे की इसकी कीमत क्या होने वाली है, हिंदी में रिव्यु, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर इत्यादि के बारे में।

iQOO Z8 And Z8x Smartphone Review: लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन की जानकारी हुई लिक, जाने फीचर्स, कैमरा, बैटरी इत्यादि

Realme GT 5 Smartphone Review

Realme GT 5 Smartphone Review in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बात दे की कंपनी ने चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर  अपने इस नए स्मार्टफोन Realme GT 5 से जुड़ी जानकारी साझा की है। इस करके मुताबिक इस डिवाइस का बैक पैनल ‘मिरेकल ग्लास’ से तैयार किया गया है, जिसके कारण आपको एक अनोखे एक्सक्लूसिव टेक्सचर देखने को मिलने वाला है।ब्रैंड इस मैटीरियल को ‘लिक्विड मेटल सिल्वर’ कह रहा है।  इस फोन के बैक और फ्रंट पैनल्स पर कर्व्ड एजेस दिए गए हैं।

Best Selfie Camera Vivo V25 5G Smartphone Review: इंस्टाग्राम Reels बनाने के लिए सबसे धांसू स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP का सेल्फी कैमरा!

रियलमी कंपनी 28 अगस्त को करने लॉच करने वाली सबसे हटकर स्मार्टफोन, जाने स्पेसिफिकेशन

रियलमी जीटी 5 स्मार्टफोन के पीछे के पैनल पर कर्व्ड एजेस के साथ, ऊपरी आधे हिस्से में एलिवेटेड कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलने वाला है। इस बड़े कैमरा मॉड्यूल में सेंसर्स के साथ-साथ एक खास तरह की LED फ्लैश लाइट भी दी गई है जो आकार में काफी बड़ी है। इसमें मिलने वाले कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको केवल एक ही कलर मिलने वाला है जिसमे ‘फ्लोइंग सिल्वर मिरर’ रंग शामिल है। पीछे के पैनल में मॉड्यूल में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें दो वर्टिकल गोलाकार स्लॉट्स में तीन सेंसर्स शामिल होंगे।

Realme GT 5 Battery & Display

Realme GT 5  स्मार्टफोन के लांच होने से पहले कुछ फीचर्स पहले ही सामने आ चुके है, जिनमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाला pro-XDR डायनमिक डिस्प्ले शामिल है, जो 2000Hz टच सैंपलिंग रेट, 1.5K रेजॉल्यूशन और 2160Hz तक की PWM डिमिंग रेट के साथ आता है। दावा किया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 24gb रैम मिल सकती है, और 240W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 4600mAh बैटरी के साथ। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Realme GT 5 स्मार्टफोन में आपको Qualcomm Snapdragon 8+ Gen प्रोसेसर मिलने वाली है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Vivo V29e Smartphone Launch Date in India: फुल स्पेसिफिकेशन रिव्यू, फीचर्स, कैमरा, डिस्प्ले, डिजाइन इत्यादि जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here