Home टेक Realme GT 5 Pro Full Specification Review in Hindi, कीमत, फीचर्स, कैमरा,...

Realme GT 5 Pro Full Specification Review in Hindi, कीमत, फीचर्स, कैमरा, रैम, स्टोरज इत्यादि जानकारी!

नमस्कार दोस्तों, साल 2023 के अंत होने में अब केवल कुछ ही दिन बाकी है, लेकिन इसके बावजूद स्मार्टफोन के रिलीज का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, किसी संदर्भ में अब चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने GT सीरीज के तहत एक नया फोन घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को चीन की मार्केट में लॉन्च किया है। जिसमें आपको बेहतरीन प्रोसेसर, डिस्प्ले, बैटरी बैकअप, स्टोरेज, कैमरा इत्यादि मिलने वाले हैं। तो चलिए हिंदी रिव्यु के साथ रियलमी जीटी 5 प्रो फुल स्पेसिफिकेशन (Realme GT 5 Pro Full Specification Review in Hindi) जानते है।

इसे भी पढ़े – Huawei Enjoy 70 Full Specification Review: 100 मेगापिक्सल कैमरा 6000mah बैटरी के साथ यह स्मार्टफोन मचाएगा धूम

Realme GT 5 Pro Full Specification Review in Hindi | Realme GT 5 Pro price in India, features, camera, RAM, storage, processor, display more details | रियलमी जीटी 5 प्रो फुल स्पेसिफिकेशन रिव्यू हिंदी में

Realme GT 5 Pro Full Specification Review in Hindi

चीन की मार्केट में लॉन्च किए गए Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसके कुल तीन वेरिएंट को मार्केट में उतर गया है। जिसमें 12/256GB की कीमत 3,399 युआन (लगभग 39,900 रुपये),16/512GB की कीमत 3,999 युआन (लगभग 46,900 रुपये) और 16/1TB की कीमत 4,299 युआन (लगभग 50,400 रुपये ) है।

इसे भी पढ़े – Vivo Y12 Smartphone Full Specification & Review: वीवो के इस स्मार्टफोन ने मचाया तहलका, कम कीमत में शानदार फीचर्स

Realme GT 5 Pro Camera

अपनी ने अपने Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन के यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए 6.78 इंच 1.5K कर्व्ड OLED डिस्प्ले दी है। जिसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट के साथ 2160Hz टच सैंपलिंग रेट और 4,500 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस मिलती है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में पंच होल डिस्पले के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। रियर साइड में राउंड मॉड्यूल में ट्रिपल कैमरा दिया गया है जो 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-808 मेन सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (ओआईएस) के साथ आता है। 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा OIS और EIS दोनों सपोर्ट के साथ और एक अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस 8MP का Sony IMX355 है।

इसे भी पढ़े – POCO X6 Neo Smartphone Full Specification Review in Hindi: भारत में धूम मचा सकता है पोको कंपनी का यह स्मार्टफोन, जाने संभावित स्पेसिफिकेशन

Realme GT 5 Pro Full Specification Review in Hindi | Realme GT 5 Pro price in India, features, camera, RAM, storage, processor, display more details | रियलमी जीटी 5 प्रो फुल स्पेसिफिकेशन रिव्यू हिंदी में

Realme GT 5 Pro Price

इस स्मार्टफोन का मुकाबला सीधे तौर पर वनप्लस 12 के साथ होने वाला है, जिसमे क्वालकॉम का लेटस्ट चिपसेट मिलने वाला है। उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में इस स्मार्टफोन को साल की शुरुआत यानी जनवरी महीने में रिलीज किया जा सकता है। जिसमें आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5400 एमएएच पावरफुल बैटरी मिलेगी। कीमत की बात करें तो चीन में अभी फिलहाल स्मार्टफोन की कीमत 50000 से अधिक है, इसकी कीमत के आसपास ही इसे भारत में भी लॉच किया जा सकता है। टेक न्यूज़ हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

इसे भी पढ़े – itel P555+ Phone Full Specification Review in Hindi: जल्द आ रहा itel का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे यह फीचर्स!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here