नमस्कार दोस्तो, स्मार्टफोन कंपनी रियलमी (Realme) जल्द ही भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन का नाम Realme C30 नाम से पेश किया जायेगा। खबर की माने तो इसे जून महीने में भारत में लॉन्च किया जायेगा। हलाकि लॉन्च से फ़ोन की संभावित स्पेसिफिकेशन्स और कीमत लीक हो गई है। आज के इस लेख में हम आपको रियलमी (Realme) कंपनी के नए स्मार्टफोन Realme C30 की पूरी जानकारी देने जा रहे है।
Realme C30 Smartphone Review in Hindi
स्मार्टफोन कंपनी रियलमी (realme) ने अपने पोर्टफोलियो में एक बार स्मार्टफोन शामिल कर लिया है। जिसे Realme C30 के नाम से लॉन्च किया जायेगा, यह स्नार्टफोने भारत के बाजार में जून के महीने में पेश किया जायेगा। बात अगर फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स की करे तो फ़ोन का डिस्प्ले 6.58 इंच का आईपीस एलईडी डिस्पली के साथ आएगा, रिफ्रेश रेट की बात करे तो 60Hz के सपोर्ट के साथ मिलने वाला है। फ़ोन की थिकनेस 8.48 मिमी होगा, साथ ही इसका वजन 181 ग्राम होने की संभावना है। टिप्सटर मुकुल शर्मा की मने तो उन्होंने बताया की फ़ोन Unisoc के प्रोसेसर के साथ आएगा। साथ ही इसके कलर ऑप्शन और स्टोरेज वैरिएंट की भी जानकारी लीक हुई है। Realme C30 को भारत में 2 स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जाने वाला है, जोकि 2GB RAM + 32GB और 3GB RAM + 32GB के रूप में होंगे। फ़ोन आपको 3 कलर ऑप्शन Denim Black, Lake Blue और Bamboo Green के साथ दिखने वाला है।
Realme C30 चार्जिंग और कैमरा की जानकारी
Realme C30 आपको 10W चार्जिंग की वाला आ सकता है, जो 5,000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आने की संभावना है। रियलमी कंपनी का यह बजट वाला फ़ोन Android 11 Go पर आधारित कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया जायेगा। फ़ोन के बैक में आपको 13MP का सिंगल रियर कैमरा और LED फ़्लैश मिलने वाला है। सेल्फी के लिए फ़ोन में 5MP का कैमरा आगे की तरफ होगा।
Realme C30 की संभावित कीमत
रियलमी (Realme) कंपनी हमेशा से ही सस्ते फ़ोन लाती रही है, एहि वजह है की आम लोग भी रियलमी के फ़ोन को ज्यादा पसंद कर रहे है। बात अगर Realme C30 के कीमत की करे तो Realme C सीरीज के ज्यादातर स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रूपये से काम रही है, ऐसे में उम्मीद यही की जा रही है Realme C30 स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रूपये के कम ही होगी। जोकि उपभोक्ता के अनुकूल होगी।
OPPO F21 Pro Series Smartphone Review in Hindi | इस सीरीज़ के स्मार्टफोन के कैमरा में क्या खास है ?