Realme 7 Smartphone Review Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज आर्टिकल बात करने वाले हैं Realme 7 स्मार्टफोन की पहली सेल के बारे में, जैसा की आप सभी को मालूम है बीती पिछले दिनों ही Realme 7 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया गया है, कल यानि 10 सितंबर को इस स्मार्टफोन की पहली सेल थी, 10 सितंबर को इस स्मार्टफोन को पहली सेल के लिए भारत में उपलब्ध कराया गया था। पहली ही सेल में इसके 1.8 लाख यूनिट सेल हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए यूजर बड़ा बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सेल की जानकारी कंपनी ने अपने ऑफिशल टि्वटर अकाउंट पर अपने यूजर्स को दे दी थी। इसी के साथ Realme-7 स्मार्टफोन की अगली सेल का खुलासा भी कर दिया गया है। आगे हम आपको इससे जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले है, जिसे जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Realme 7 स्मार्टफोन की 1,80,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक चुकी है, यह जानकारी रियल मी के ऑफिशल टि्वटर अकाउंट से पोस्ट के माध्यम से दी गई है। आपको बता दें कि कुछ ही मिनटों में इस स्मार्टफोन का स्टॉक समाप्त हो गया था, जिसके चलते हैं सेल को बंद करना पड़ा। साथी साथ कंपनी ने जानकारी दी है कि यूजर को अगली सेल के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।Realme 7 स्मार्टफोन की अगली सेल 7 सितंबर को एक बार फिर से शुरू होने जा रही है, सेल की शुरुआत 12 बजे से होने वाली है।
Our latest addition to our number series is a sensation! More than 1,80,000 users have selected the faster #realme7.
The Most Powerful 64MP Camera Phone is restocking soon. Next sale at 12 PM on 17th September. #CaptureSharperChargeFaster pic.twitter.com/h6ac4vfo1h— realme (@realmemobiles) September 10, 2020
Realme 7 स्मार्टफोन की कीमत
Realme 7 स्मार्टफोन को दो अलग-अलग स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। पहले वेरियंट में आपको 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है, जिसकी कीमत भारत में 14,999 रुपये रखी है, वही दूसरे वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है, जिसमे आपको 8GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है। कलर वैरीअंट की बात करें तो इसमें आपको मिस्ट ब्लू और मिस्ट व्हाइट कलर देखने को मिलने वाले है, ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Realme.com ऑफिशल वेबसाइट पर फ्लैश सेल के लिए जरिए उपलब्ध कराया जा रहा है।
Realme 7 के स्पेसिफिकेशन्स
Realme 7 स्मार्टफोन में आपको 1,080×2,400 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलने वाली है। स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड किया गया है। MediaTek Helio G95 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया, फोटोग्राफी के लिए 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का सेकेंडरी सेंसर, 2MP का मोनोक्रोम सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मिलने वाला है, जो आपके फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस को शानदार बनाने वाला है, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, 5000mh की पावरफुल बैटरी दी गई है, इसके अलावा भी कई अन्य फीचर्स आपको इसमें देखने को मिलने वाले हैं, जिसके लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Read Also
- Realme 6i Smartphone Review in Hindi
- Realme C12 & Realme C15 Review in Hindi
- Realme Narzo 10A Smartphone Review in Hindi
- Realme M1 Sonic Electric Toothbrush Review in Hindi