PUBG Mobile Game Will Ban Continue or Not ?: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं जी मोबाइल गेम से जुड़ी लेटेस्ट खबर के बारे में। जैसे कि आप सभी को मालूम है कुछ दिनों पहले 117 चाइनीस एप्लीकेशन समेत पबजी मोबाइल गेम पर प्रतिबंध लगा दिया है। पब जी मोबाइल गेम के प्रति बंद होने के साथ ही PUBG गेम की मेन साउथ कोरिया कंपनी PUBG कॉर्पोरेशन सक्रिय हो गई है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PUBG कॉर्पोरेशन की ओर से मंगलवार को चीनी कंपनी Tencent Games से अलग होने का ऐलान कर दिया गया है। ऐसा होने के बाद भारत में PlayerUnknow,s Battlegrounds (PUBG) के मोबाइल वर्जन के लिए Tencent ऑथराइज्ड नहीं रहेगी। आसान भाषा में समझाएं तो PUBG Mobile अब चीनी सरकार के अंतर्गत आने वाले Tencent कंपनी का अब गेम पर कोई अधिकार नहीं होगा, जिसके चलते भारतीय उसेर्स का डाटा लीक होने का खतरा नहीं रहेगा।
PUBG Mobile Game Banned & 118 More Chinese Apps Including यहां प्रतिबंधित ऐप्स की सूची दी गई है
PUBG की मेन साउथ कोरिया कंपनी का बयान
PUBG कॉर्पोरेशन की और से बयान दिया गया है कि गेम की सभी जिम्मेदारी है और उसका डाटा वह खुद संभालने वाली है। साथ ही साथ कंपनी पब जी मोबाइल गेम का एक्सपीरियंस भारतीय यूजर के लिए आने वाले समय में और बेहतर करने के लिए कई बदलाव आने वाले समय में करने वाली है। PUBG कॉर्पोरेशन ने कहा की वह भारत की सुरक्षा चिंताओं को समझती है और भारत सरकार के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान ढूंढना चाहती है।
PUBG New Update 2020: 24 अगस्त को PUBG Mobile का आयेगा यह लेटेस्ट Erangel Map 2.0
क्या है PUBG और PUBG Mobile में अंतर ?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की PUBG Mobile गेम PUBG का ही मोबाइल वर्जन है, जिसे साउथ कोरियाई कंपनी PUBG कॉर्पोरेशन ने डिवेलप किया है। पब्जी गेम के ऑफिशियल राइट्स PUBG कॉर्पोरेशन मौजूद है, अगर आपको नहीं मालूम तो आपको बता दे की साउथ कोरियाई कंपनी ने ही PUBG गेम को डिवेलप किया है। जब पब्जी गेम वर्ल्ड वाइड पॉपुलर हो गई तो साउथ कोरियन कंपनी ने चीनी कंपनी Tencent के साथ मिल गई, यही कारण था कि पब्जी गेम विश्व भर में इतनी तेजी से वायरल हुई। एक मुख्य बात और आपको बता दे की भारत सरकार ने केवल पब जी मोबाइल गेम को बैन किया है, PUBG के कंप्यूटर और टैबलेट वर्जन को बैन नही किया है। टेक न्यूज और पब्जी गेम लेटेस्ट अपडेट जाने के लिए हमारे साथ बना रहे।
पबजी शायरी स्टेटस कोट्स & PUBG Quotes Shayari Status & Memes in Hindi