PUBG Lite बीटा वर्जन 13 फरवरी को होगा लॉन्च: पबजी गेम भारत सहित दुनियाभर में काफी मशहूर हो रही है| नौजवान हो या फिर बच्चे यह गेम सभी के बीच बीते काफी दिनों से लोकप्रिय बना हुआ है| अब पबजी कॉर्पोरेशन ने हाल में ही लो एंड हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन वाले कम्प्यूटर के लिए गेम का हल्का वर्जन लेकर आई है, जो पबजी लाइट के नाम से फेमस हो रहा है| इस गेम का यह वर्जन केवल बीटा फेज में है जो केवल थाईलैंड में फ़िलहाल मौजूद है| इस गेम को संचारित करने वाली कंपनी ने पबजी लाइट के ऑफिसियल फेसबुक पेज पर जानकारी दी है की कंपनी जल्द ही बीटा टेस्टिंग के एरिया को बढ़ाने जा रही है| जिसकी शुरुआत 13 फरवरी की जाएगी|
PUBG Lite बीटा वर्जन
कंपनी ने अपनी पोस्ट में पबजी लाइट बीटा साउथ ईस्ट एशिया के चार देशों- इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस और सिंगापुर में मिलेगा| जानकारी के मुताबिक इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस और सिंगापुर में प्री डाउनलोड के लिए पबजी मोबाइल लाइट बीटा वर्जन 13 फरवरी से मिलने लगेगा, जबकि बीटा टेस्ट सर्वर 14 फरवरी से चालू होगा|
फिलहाल कंपनी ने ये साफ नहीं किया है की भारत सहित दुनिया के अन्य देशों में पबजी लाइट कब लॉन्च होगा| बता दें की पबजी लाइट को कंपनी ने मुख्य गेम पबजी के मुकाबले हल्का बनाया है| पबजी गेम की कीमत भारत में करीब 1000 रूपये है| कंपनी ने इससे पहले जानकारी दी थी कि पबजी लाइट फ्री गेम है और लो एंड हार्डवेयर पर भी काम कर सकता है।