नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं PUBG – Battlegrounds Mobile India Terms and Conditions in Hindi के बारे में, जैसे कि आप सभी को मालूम ही है, अभी तक PUBG मोबाइल के इंडियन वर्जन Battlegrounds Mobile India की लॉन्चिंग डेट फिलहाल किसी प्रकार की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज पर एक अपडेट जारी की है। जिसमे बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम को खेलने की टर्म एंड कंडीशन के बारे में जानकारी दी है।
PUBG – Battlegrounds Mobile India Terms and Conditions in Hindi
अगर आप भी पब्जी मोबाइल गेम के इंडियन वर्जन को खेलना चाहते हैं, तो इन शर्तो और नियमो के बारे में जरूर जानना चाहिए, अगर आप इन नए नियमो का पालन नहीं करते तो आप इस गेम का लुफ्त नहीं उठा सकेंगे, मात्र 24 घंटो के भीतर आपको Block कर दिया जायेगा। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है।
OTP होगा गेम लॉग-इन करने का एकमात्र तरीका
Battlegrounds Mobile India गेम को लॉग-इन करने के लिए OTP डालना अनिवार्य होने वाला है। गेम में लॉगिन करने का यह एक मात्र तरीका होने वाला है। इसे पहले आप PUBG Mobile Game को खेलने के लिए Facebook, Google Play या Guest अकाउंट के जरिए लॉग-इन करने की सुविधा दी जाती है। लेकिन अब इंडियन वर्ज़न में नियमो को सख्त कर दिया गया है, जिसके चलते इन नियमो का पालन सभी को करना होगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि पिछले वर्ष भारत सरकार ने भोजपुरी गाने डेटा चोरी और भारत की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने के आरोप में ब्लॉक कर दिया था।
Battlegrounds Mobile India Terms and Conditions | क्या होंगी जरूरी शर्ते
- दक्षिण कोरियाई डेवलपर KRAFTON ने Battlegrounds Mobile India के सपोर्ट पेज से जानकरी दी है कि गेम को लॉग-इन करने के लिए “OTP” ऑथेंटिकेशन देना जरूरी होगा।
- OTP वेरिफाई करने बाद ही प्लेयर्स गेम खेल सकेंगे।
- यूजर तीन बार ‘वेरिफाई कोड’ दर्ज कर सकता है, जिसके बाद यह काम नहीं करेगा।
- एक वेरिफिकेशन कोड पांच मिनट के लिए मान्य होगा।
- प्लेयर केवल 10 बार OTP रिक्वेस्ट कर सकता है, जिसके बाद वह 24 घंटे के लिए रिक्वेस्ट करने के लिए प्रतिबंधित हो जाएगा।
- एक फोन नंबर को अधिकतम 10 अकाउंट पर रजिस्टर किया जा सकता है।
पब्जी गेम रोचक तथ्य (फैक्ट्स) हिंदी में | Pubg Game Facts in Hindi