हेलो दोस्तों नमस्कार, टेक कंपनी PocketBook ने अपना नया InkPad कलर ई-बुक रीडर को अमेरिका में लॉन्च कर दिया है, कंपनी ने अपने इस इ बुक का डिजाइन बहुत साधारण बनाया है, और साथ ही साथ इसमें 7.8 इंच की स्क्रीन दी गई है। बैटरी बैकअप की बात करे तो इसमें आपको 2,900mAh की बैटरी मिलती है, इसके अलावा इसमें आपको क्या कुछ मिलने वाला है ? आगे हम आपको बताएंगे कि इससे जुड़ी स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कीमत और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी। जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
InkPad कलर ई-बुक रीडर की स्पेसिफिकेशन
nkPad कलर ई-बुक रीडर में आपको 7.8 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है, जिसका रिजॉल्यूशन 1404 x 1872 पिक्सल होगा। यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए डुअल-कोर 1GHz सीपीयू, और 1GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज इसमें आपको मिल जाती है, इंटरनल स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से एक्सपेंड कर सकते हैं। बैटरी बैकअप के लिए इसमें आपको 2,900mAh की बैटरी मिलती है।
PocketBook InkPad कलर ई-बुक रीडर के अन्य फीचर से बात करें तो कंपनी ने इंकपैड ई-बुक में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई और ब्लूटूथ दिया है। इसके अलावा यह डिवाइस ePub, PDF, CBR, CBZ, FB2, HTML और MOBI फॉरमेट को सपोर्ट करता है।
InkPad कलर ई-बुक रीडर की कीमत
जैसा कि हमने आपको पहले बताया PocketBook कंपनी ने InkPad कलर ई-बुक रीडर को अमेरिका में लॉन्च किया है, इसकी कीमत अमेरिका में $329 है, जो भारतीय रूपों के हिसाब से 23,911 रुपये है। अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस डिवाइस को भारत में कब लांच किया जाएगा। हो सकता है कि भारतीय यूजर्स को इसके लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़े।
InkPad कलर ई-बुक रीडर को इस डिवाइस से मिलेगी टक्कर
nkPad कलर ई-बुक रीडर के कंपटीशन की बात करें तो इसका सीधा मुकाबला अमेजॉन किंडल से होने वाला है। जिसकी कीमत मौजूदा मार्केट में 12,999 रुपये है, वही इसकी स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो इस डिवाइस में 6 इंच की 167 पीपीआई नॉन-बैकलीट ई-पेपर स्क्रीन आपको इसमें मिल जाती हैं। इसे आप वाईफाई और इंटरनेट की सहायता से ही इस्तेमाल कर सकते हैं, इसका इस्तेमाल आप कड़ी धूप में भी कर सकते हैं, धूप में भी इसके इस्तमेला से आप किताबें पढ़ सकते हैं। टेक लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।