Oppo Watch Review in Hindi Price Offer Specifications and Features: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं ओप्पो कंपनी की स्मार्ट वॉच के बारे में, चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने Smart Watch को हाल ही में लांच किया है। ओप्पो कंपनी की स्मार्ट वॉच को आज सेल के लिए उपलब्ध कराया जायेगा। अगर इस स्मार्ट वॉच के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको एमोलेड ड्यूल कर्व्ड डिस्पले और VOOC फ्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलने वाली है। इस टेक्नोलॉजी को पहली बार इस स्मार्ट वॉच में पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है। ओप्पो की इस स्मार्ट वॉच का सीधे तौर का मुकाबला एप्पल कंपनी की वाच से होने वाला है। आगे हम आपका इस स्मार्ट वाच से संबंधित कई जानकारी बताने वाले है, जिसमे कीमत, स्पेसिफिकेशन, फ़ीचर्स, कीमत इत्यादि जानकारी बताने वाले है, जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे। तो चलिए बिना किसी के शुरू करते है।
Oppo F15 Smartphone Review in Hindi नए वेरिएंट की कीमत भारत में क्या होगी ?
Oppo Smart Watch कीमत और ऑफर
ओप्पो कंपनी की Smart Watch में आपको दो अलग-अलग वेरियंट मिलने वाले है। ओप्पो की वॉच 41mm मॉडल की कीमत 14,990 रुपए रखी गई है वही दूसरे मॉडल की बात करे जिसका मॉडेल नंबर 46mm है, इसकी कीमत 19,990 रुपए रखी गई है। अगर आप इस वॉच को खरीदने की सोच रहे है तो आप इसे ऑनलाइन Amazon India वेबसाइट से खरीद सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की अगर आप 5 अगस्त से 10 अगस्त में Oppo Reno 4 pro स्मार्टफोन के साथ Oppo Watch के 41mm वैरिएंट को खरीदते हैं, तो इसपर आपको 1500 रुपए का डिस्काउंट अच्छा डिस्काउंट मिलने वाला है, इसके आल्वा आने वाले दिनों में भी आपको अच्छा डिस्काउंट मिल सकता है। कुछ दिनों बाद आपको यह वॉच ऑफलाइन स्टोर पर से भी खरीदने को मिल जाएगा। 46mm Oppo Watch को आप इस समय खरीदते है, तो आपको 2000 रुपए का डिस्काउंट मिलने वाला है। अधिक जानकरी के लिए आप Amazon India वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।
OPPO Reno4 Pro Smartphone Review in Hindi स्पेसिफ़िकेशन कीमत फीचर
Oppo Watch के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Oppo Watch के डिजाइन की बात करें तो, इस वॉच का डिजाइन काफी हद तक Apple Watch से मिलता-जुलता है, कहीं ना कहीं है कहां जा सकता है कि ओप्पो की यह वॉच एप्पल की वॉच को टक्क्र दे सकती है। इसमें आपको 1.91 इंच का एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले मिलने वाली है, जिसमें स्क्वायर शेप्ड स्क्रीन मौजूद है। इस वॉच Qualcomm Snapdragon Wear 3100 चिपसेट का उपयोग किया गया है। इसमें आपको 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है। इसमें लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी VOOC फ्लैश चार्ज का इस्तेमाल किया गया है, जिसमे आपको 430mAh बैटरी बैकअप मिलने वाला है। फीचर्स की बात करे तो समें हार्ट रेट मॉनिटर, साइकिल ट्रेकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और कई एक्सरसाइज मोड मिलने वाले है, 50m तक वॉटर रेसिस्टेंट है, यानि आप हलकी फुलकी बारिश में आप इसे इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा भी कई फीचर इस में दिए गए है जिसे आप ओफ्फिल्स वेबसाइट पर देख सकते है। टेक न्यूज़ और गैजेट रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Oppo Find X2 Pro & Oppo Find X2 Review: स्पेसिफ़िकेशन और कीमत भारत में