Oppo Find X2 Pro & Oppo Find X2 Review in Hindi: आपको बता दें कि Oppo Find X2 सीरीज को आज भारत मे लांच किया जा रहा है। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी आज Oppo Find X2 और Oppo Find X2 Pro दोनो ही स्मार्टफोन को देश मे उतारेगी। आपको बता दें कि इन दोनों की लॉन्चिंग यूरोप में मार्च मर करि गयी थी। आपको बता दें कि Oppo Find X2 सीरीज में 120Hz अल्ट्रा विज़न डिस्प्ले और होल-पंच डिजाइन दिया गया है। Find X2 Pro एक प्रीमियम मॉडल है जिसमे 60X डिजिटल ज़ूम का सपोर्ट दिया गया है। इन स्मार्टफोन के बारे में और ताजा जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहिये।
Oppo A31 (2020) Review in Hindi: 6GB रैम वाला मॉडल हुआ लॉन्च, फ़ोन की कीमत और फीचर्स
Oppo Find X2 Pro और Oppo Find X2 के लिए लांच इवेंट शुरू
Oppo Find X2 Pro और Oppo Find X2 के लिए लांच इवेंट की शुरुआत आज शाम चार बजे से शुरू हो चुकी है। इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब और ओप्पो मोबाइल्स इंडिया सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए की जाएगी। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक Find X2 की कीमत भारत में सिंगल 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 60000 से 65000 के बीच में रखी जा सकती हैं। जबकि पिछले महीने इस स्मार्टफोन को ऐमेजॉन इंडिया पर 69,990 रुपये में लिस्टेड किया गया था। ई-कॉमर्स प्लेटफॉ पर इस सीरीज के लिए टीज़र भी जारी किया गया है, जिससे साफ पता चलता है कि लांच होने के बाद इन स्मार्टफोन की बिक्री यहाँ से भी की जाएगी।
OPPO Find X2 Lite Phone Review in Hindi: स्पेसिफिकेशन कैमरा प्रोसेसर फीचर्स
जानिए कम्पलीट स्पेसिफिकेशन के बारे में
यूरोप में Oppo Find X2 की कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए EUR 999 (लगभग 83,400 रुपये) और Oppo Find X2 Pro की कीमत सिंगल 12GB + 512GB वेरिएंट के लिए EUR 1,199 (लगभग 1,00,100 रुपये) रखी गई है। लेकिन भारत में इसकी कीमत दिए हुए आकड़ो से काफी अलग देखने को मिल सकती है।
Oppo Find X2 Pro के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करे तो इसमें एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS 7.1, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच QHD+ (1,440×3,168 पिक्सल) अल्ट्रा-विजन डिस्प्ले भी दिया हुआ है जोकि काफी शानदार लुक है। इसके अलावा अगर प्रोसेसर की बात करे तो ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर भी दिया हुआ है। इसके अलावा अगर कैमरा और बैटरी के बारे में बात करि जाए तो 48MP प्राइमरी कैमरा, 65W Super VOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग के साथ 4,260mAh की एक शानदार बैटरी दी गई है।379
OPPO A52 SmartPhone Review in Hindi कीमत स्पेसिफिकेशन फीचर्स कैमरा