Home टेक OPPO A55 Smartphone Review in Hindi – कीमत, डिस्प्ले, कनेक्टिविटी फीचर्स, प्रोसेसर रैम,...

OPPO A55 Smartphone Review in Hindi – कीमत, डिस्प्ले, कनेक्टिविटी फीचर्स, प्रोसेसर रैम, और स्टोरेज

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है, चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के OPPO A55 स्मार्टफोन के बारे में, जिसका आज हम हिंदी में रिव्यु करने वाले है, जिसमे हम बतांएगे की इस फ़ोन की कीमत क्या हो सकती है, क्या-क्या फीचर्स इसमें आपको देखने को मिल सकते है, और भी बहुत कुछ जो आज आपको इस ब्लॉग में जानने को मिलने वाला है। इसके अलावा हम आपको बताने वाले है की आपको किस तरह और क्या ऑफर मिलने वाला है ? तो चलिए बिना समय बर्बाद किये शुरू करते है ऑपो ऐ55 स्मार्टफोन का हिंदी रिव्यु।

OPPO A55 Smartphone Review, Price, Display, Connectivity Features, Specification, Camera, Online Offers, Processor RAM, and Storage all Details in Hindi

OPPO A55 Smartphone Review in Hindi

OPPO A55 स्मार्टफोन में आपको Rainbow Blue, Starry Black कलर ऑप्शन खरीदने को मिलने वाले हैं, कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन के वजन को हल्के से हल्का रखने की कोशिश की और अब फ़ोन वजनं 193.00 ग्राम है। इसमें आपको 5000mh की पावरफुल बैटरी मिलती है।

OPPO A55 Smartphone Review, Price, Display, Connectivity Features, Specification, Camera, Online Offers, Processor RAM, and Storage all Details in Hindi

 

OPPO A55 स्मार्टफोन डिस्प्ले

OPPO A55 स्मार्टफोन डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 60 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है, स्क्रीन साइंस 6.51 इंच है, स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1600 pixels है, आस्पेक्ट अनुपात 20:9 है।

OPPO A55 स्मार्टफोन प्रोसेसर रैम, और स्टोरेज

OPPO A55 स्मार्टफोन  में आपको octa-core का MediaTek Helio G35 प्रोसेसर मिलता है, परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 256 GB तक बढ़ा सकते हैं।

OPPO A55 स्मार्टफोन कैमरा

OPPO A55 स्मार्टफोन में आपको 3 कैमरे मिलते है, जिसमे 50-megapixel (f/1.8) + 2-megapixel (f/2.4) + 2-megapixel (f/2.4) कैमरा मिलने वाला है, जो की आपके फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने वाला है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

OPPO A55 स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स

OPPO A55 स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स के बात करें तो इसमें आपको Wi-Fi, GPS, Bluetooth, USB OTG, USB Type-C, Headphones Jack इत्यादि। PPO A55 स्मार्टफोन आपको 15,500 रुपया में खरीदने को मिलने वाला है।

ऑनलाइन ऑफर्स

HDFC बैंक डेबिट / क्रेडिट कार्ड और सभी उपभोक्ताओं के लिए EMI के साथ INR 3000 की छूट

Amazon पर प्राइम मेंबर्स के लिए 6 महीने तक नो कॉस्ट EMI और 6 महीने का फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट और 3 महीने का फ्री Amazon प्राइम सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here