Home टेक OnePlus Z Smartphone Review in Hindi: भारत में क्या होगी इस फ़ोन...

OnePlus Z Smartphone Review in Hindi: भारत में क्या होगी इस फ़ोन की कीमत, स्पेसिफ़िकेशन, कैमरा

OnePlus Z Smartphone Review in Hindi and Price in India: जैसा की आप सभी को मालूम है वनप्लस कंपनी ने हाल ही में मार्केट में नप्लस 8 सीरीज लॉन्च किया था। 8 सीरीज के तहत वनप्लस कंपनी ने वनप्लस 8 (OnePlus 8) और वनप्लस 8 प्रो (OnePlus 8 Pro) स्मार्टफोन को लांच किया था। इस सीरीज के लॉन्च होते ही सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर वनप्लस Z स्मार्टफोन से जुड़ी कई जानकारी लीक होने लगी थी। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक वनप्लस Z स्मार्टफोन को अगले महीने योनि जुलाई में लांच किया जा सकता है। पहले यहां अनुमान लगाया जा रहा था कि इस स्मार्टफोन का नाम वनप्लस 8 लाइट (OnePlus 8 Lite) रखा जाएगा, लेकिन अब जो जानकारी सामने आई है इसके मुताबिक फोन का नाम वनप्लस जेड होने वाला है। आगे हम आपको स्मार्टफोन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं। जिसे जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

OnePlus 7T Pro New Price & Low Monthly EMI एक-तिहाई कीमत पर होगा आपका फ़ोन

OnePlus Z Smartphone Review in Hindi what will be the Price of This Phone, Specification Procceser Storage RAM Camera Battery in India सभी जानकारी हिंदी में पढ़े
OnePlus Z Smartphone

वनप्लस Z जेट स्मार्टफोन आपको 5G कनेक्टिविटी के साथ मिलने वाला है, स्मार्टफोन से जुड़ी आगे और जानकारी बताने से पहले आपको हम बता दे कि यह सभी जानकारी लीक खबरों के अनुसार बताई जा रही है। वनप्लस के स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर दिया जा सकता है। पहले खबर सामने आई थी कि इसमें आपको MediaTek Dimensity 1000L प्रोसेसर दिया जा सकता है। लेकिन यह सुनिश्चित हो गया है कि आपको इसमें 5G कनेक्टिविटी मिलने वाली है।

OnePlus 8 Pro vs iphone 11 Pro Max स्पेसिफ़िकेशन कैमरा फीचर्स कीमत इत्यादि

वनप्लस 8 सीरीज का तीसरा फोन होगा वनप्लस Z

आप की जानकारी बता दे की वनप्लस 8 सीरीज का यह तीसरा स्मार्टफोन है, इससे पहले वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन्स कंपनी लॉन्च कर चुकी है।वनप्लस Z स्मार्टफोन में आपको 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है, कैमरे की बात की जाए तो 48 MP रीयर कैमरा मिलने वाला वही सेल्फी के लिए आपको 16 MP का कैमरा मिलने वाला है। 4000 mAh की बैटरी मिलेगी, 6.4 की डिस्प्ले, 8 GB रैम इत्यादि, भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 34,000 के आस-पास हो सकती है। जानकारी जाने के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। गैजेट और स्मार्टफोन के हिंदी रिव्यु पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।

OnePlus 7T Smartphone New Price in India: लॉकडाउन के बाद होंगे सेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here