नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) के Smart TV के बारे में, अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक वनप्लस कुछ ही दिनों में अपना स्मार्ट टीवी लांच कर सकता है, जिसकी तैयारी की जा रही है। बता दे की कंपनी का यह अपकमिंग टीवी Y1S सीरीज का होगा। इस सीरीज के तहत साल 2021 में 32 इंच और 43 इंच स्मार्ट टीवी लॉन्च किया गया था, लेकिन अब कंपनी अपनी इसी सीरीज में 40 इंच वाले मॉडल को मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। लेकिन अभी तक लॉच डेट की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन स्मार्टफोन OnePlus Y1S Smart TV की कुछ जानकारी ऑनलाइन लिक हो चुकी है, जो हम आपके साथ साझा करने वाले है।
OnePlus Y1S Smart TV Full Specification Review
आपकी जानकारी के लिए बता दे की 32 इंच वाले वेरिएंट में कंपनी एचडी और 43 इंच वाले वेरिएंट में फुल एचडी+ डिस्प्ले दे सकती है। इसमें आपको शानदार फीचर्स दे सके कंपनी ने HLG के साथ HDR10, HDR10+ सपोर्ट भी दिया है। बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए इसमें आपको 24 वॉट के स्पीकर मिलेंगे। थिएटर जैसी फीलिंग देने के लिए कंपनी डॉल्बी ऑडियो भी ऑफर कर रही है।
OnePlus Y1S Smart TV Features, Display Size, Value for Money or not?
वनप्लस के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी में आपको 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है, प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको मीडियाटेक MT9216 प्रोसेसर मिलने वाला है। इन-बिल्ट क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट इंटीग्रेट किया गया है। कनेक्टिविटी पिक्चर्स के तौर पर इसमें आपको Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, दो HDMI 2.0 पोर्ट, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट और RJ45 पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। ऐंड्रॉयड टीवी 11 ओएस पर काम करने वाला है।
OnePlus Y1S Smart TV Price in India
अभी ऐसी कोई भी जानकारी समाने नहीं आई है की OnePlus Y1S Smart TV की कीमत भारत में क्या होने वाली है, लेकिन अनुमान यही लगाया जा रहा है कि इस स्मार्ट टीवी की कीमत 20,000 रुपेश ऊपर होने वाली है। आपके अंदाजे से कीमत क्या हो सकती है ? कमेंट करके जरूर बताये। टेक न्यूज़ सबसे पहले पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।