OnePlus 8 Pro vs iphone 11 Pro Max Review: हेलो दोस्तों, एक बार फिर से बात करते हैं हम आपका “Hindi.DekhNews.com” पर, OnePlus कंपनी में हाल ही में अपने दो लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro को लॉन्च किया है। दोनों ही स्मार्टफोन कई आधुनिक फीचर से लेस है। दोनों ही स्मार्टफोन में एक समान फीचर्स दिए गए है। लेकिन OnePlus 8 Pro कंपनी का हाई एंड फ्लैगशिप डिवाइस है, जो सीधे तौर पर मौजूद iphone 11 Pro Max से टक्कर दे सकता है। आगे हम आपको बताएंगे कि दोनों फोनों में ऐसी क्या क्या खासियत है जिसके चलते हैं यह आईफोन के iphone 11 Pro Max को टक्कर दे सकता है ? तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं।
Motorola Edge+ & Motorola Edge Review कीमत स्पेस्फिकेशन कैमरा मेगापिक्सल
OnePlus 8 Pro vs iphone 11 Pro Max Price
OnePlus 8 Pro 5G स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में कुल 2 दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहले वेरिएंट में कंपनी आपको 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दे रही है, इस फोन की कीमत भारतीय बाजार में 54,999 रुपये रखी गई है। दूसरे वेरिएंट में कंपनी आपको 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दे रही है, जिसकी कीमत भारत में 59,999 रुपये रखी गई है। वहीं दूसरी ओर iPhone 11 Pro Max के बेस वेरिएंट की कीमत 1,17,100 रुपये है, जिसमें एप्पल कंपनी 64GB इंटरनल स्टोरेज आपको मुहैया कराती है। दूसरे मॉडल में 256 जीवी इंटरनल स्टोरेज दी जाती जिसकी कीमत भारत में ₹131900 है, इसके बाद 512gb स्टोरेज वाला फोन है जिसकी कीमत डेढ़ लाख है। यही कारण है कि इस स्मार्टफोन को आईफोन 11pro मैक्स टक्कर माना जा रहा है।
Realme X50m Smartphone Review in Hindi: प्राइस स्पेसिफ़िकेशन कैमरा फीचर्स प्रोसेसर
OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन में एंड्राइड 10 मौजूद है, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है, 6.78 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले मौजूद है, फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा इंस्टॉल किया गया है, जो 48 मेगापिक्सल का है, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप के लिए 4,510mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग के साथ आपको मिलने वाली है। टेक्नोलॉजी और गैजेट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Nokia 2.3 Phone Android-10 Update: फोन में ऐड होंगे कई नए फीचर्स