OnePlus 8, 8 Pro 5G & Bullets Z Price Specification Camera Processor Launch Date: OnePlus कंपनी ने पिछले हफ्ते ग्लोबली लॉन्च हुए अपने स्मार्टफोन्स OnePlus 8 5G, OnePlus 8 Pro 5G और OnePlus Bullets Z वायरलेस ईयरबड्स की कीमत आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी थी। OnePlus आपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से OnePlus 8 Series की शुरुआती फूलों की कीमत की घोषणा कर दी है। भारतीय बाजार में OnePlus 8 को 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ लांच किया गया है। अभी फिलहाल इसे केवल भारत में ही लांच किया गया।
OnePlus 8 5G के नए 6GB RAM + 128GB वेरिएंट को 41,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं, फोन के अन्य दो वेरिएंट्स 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB स्मार्ट फोन की कीमत लगभग 44,999 रुपये और 49,999 रुपये होने वाली है। OnePlus 8 Pro 5G स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 54,999 रुपये की कीमत में मिलने वाला है। OnePlus 8 Pro 5G का दूसरा मॉडल 12GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 59,999 रुपये का आपको मिलने वाला है।
Lots more to love
Even lesser to spend #OnePlus8Series starting from ₹41,999 MRPGet notified to know more – https://t.co/dIgjpfjHbN pic.twitter.com/kpNPm3ACDZ
— OnePlus India (@OnePlus_IN) April 19, 2020
OnePlus Bullets Z वायरलेस ईयरबड्स की कीमत भारत में 1,999 रुपये रखी गई है। जिसे आप अमेजॉन से ऑनलाइन 3 मई के बाद खरीद सकते हैं। OnePlus 8 में 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस Fluid AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोन में 48MP मेगापिक्सल का कैमरा है, 4,300mAh की बैटरी। OnePlus 8 Pro में 6.78 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।48MP मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 4,510mAh की बैटरी। टेक्नोलॉजी से जुड़ी लेटेस्ट खबर जानने के लिए हमारी साथ बने रहे।
Now that’s music for your ears 🎧
The OnePlus Bullets Wireless Z will be available for ₹1999!Get notified – https://t.co/uV7vBkO740 pic.twitter.com/hZ2rlgGmwO
— OnePlus India (@OnePlus_IN) April 19, 2020
Useful information..