Home टेक OnePlus 11 New Concept ‘Active CryoFlux Technology’ Review: बैक पैनल पर खून...

OnePlus 11 New Concept ‘Active CryoFlux Technology’ Review: बैक पैनल पर खून की तरह दौड़ रही हैं लाइट्स?

नमस्कार दोस्तों, चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने कुछ ही समय में अपनी न केवल हिंदू राष्ट्र (भारत) में बल्कि विश्व भर में भी अलग पहचान बनाइए, वनप्लस ब्रैंड के स्मार्टफोन को काफी अधिक पसंद किया जाता है। OnePlus कंपनी अपने उच्च-मानक सेगमेंट से लेकर मिड-रेंज और किफ़ायती मॉडल्स तक हर सेगमेंट में दावेदारी प्रस्तुत कर रही है, साथ ही कई नवाचारों को भी लगातार देखने को मिल रही है। अब OnePlus 11 Concept फ़ोन भारत में लॉन्च किया गया है और इसकी झलक देखने का मौका विशेष फ़ोन शो में प्राप्त हो रहा है।

OnePlus 11 New Concept 'Active CryoFlux Technology' Review, OnePlus 11 Concept to India showcased in india to fans in special show | OnePlus का अनोखा फोन आया भारत, बैक पैनल पर खून की तरह दौड़ रही हैं लाइट्स

OnePlus 11 New Concept ‘Active CryoFlux Technology’ Review

आपकी जानकारी के लिए बता दे की सबसे पहले वनप्लस ने अनोखे बैक पैनल वाला कॉन्सेप्ट फोन मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2023 इवेंट में फरवरी में शोकेस किया था। कंपनी ने दावा किया है कि स्मार्टफोन में बेहतरीन कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जिसे कंपनी में Active CryoFlux टेक्नोलॉजी नाम दिया है। इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें आपको बैक पैनल पर बेहद पतले-पतले पाइपलाइन्स देखने को मिलने वाले है, जिसमे ब्लू कलर लाइट दौड़ती है। काफी समय बाद स्मार्टफोन में कुछ यूनिक देखने को मिलेगा, अभी फिलहाल यह स्मार्टफोन मार्केट में खरीदारी की उपलब्ध नहीं है, लेकिन जल्द ही इसे ग्लोबल मार्केट में लांच किया जा सकता है।

OnePlus का अनोखा फोन आया भारत, बैक पैनल पर खून की तरह दौड़ रही हैं लाइट्स

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि 1 प्लस कंपनी OnePlus 11 Concept में बैक पैनल पर जो पाइपलाइन्स दी गई हैं, वे हाथ में खून की नसों या शिराओं जैसी  दिखाई देती है, और उनमें दौड़ती ब्लू लाइट नसों में दौड़ते खून  जैसी दिखाई देती हैं। आपको बता दें कि यह कूलिंग सिस्टम है, जो गेम खेल के दौरान फोन को ठंडा रखने में मदद करता है। वनप्लस कंपनी की Active CryoFlux टेक्नोलॉजी के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here