Home टेक OnePlus 11 5G Jupiter Rock Edition Smartphone Review, जाने कीमत, डिजाइन, फीचर्स,...

OnePlus 11 5G Jupiter Rock Edition Smartphone Review, जाने कीमत, डिजाइन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन इत्यादि जानकारी!

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस  अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में, जैसा कि आप सभी को मालूम है वनप्लस कंपनी ने विश्व भर में अपने स्मार्टफोन के माध्यम से अपनी एक अलग पहचान बनाई है, और कंपनी समय-समय पर अपने स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस के साथ इनोवेशन करती रहती है। बता दे की बीते कुछ दिनों पहले वनप्लस कंपनी ने इसका स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन टीज किया था, जिसका बैक पैनल का डिजाइन बृहस्पति ग्रह (जुपिटर) से प्रेरणा लेकर बनाया गया है, और अब जो बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है। जी है दोस्तों आपको बता दे की OnePlus 11 5G Jupiter Rock Edition स्मार्टफोन को इसकी होम-कंट्री में 29 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।

ASUS ROG Phone 7 Smartphone Full Specification Review, प्राइस इन इंडिया, कैमरा, बैटरी, फीचर्स, इत्यादि जानकारी हिंदी में !

OnePlus 11 5G Jupiter Rock Edition Smartphone Review in Hindi | OnePlus Jupiter Rock Edition Full Specification, Price, Design, Features, Camera, Battery, Display Size, Storage, RAM, Processor etc.

OnePlus 11 5G Jupiter Rock Edition Smartphone Review in Hindi

वनप्लस कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक OnePlus 11 का खास ‘जूपिटर रॉक एडिशन’ एक लिमिटेड एडिशन  होने वाला है, यानी इस एडिशन के कुछ ही स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किए जाएंगे। वनप्लस चाइना के प्रेसीडेंट ली जेइ ने बीते दिनों बताया है कि नया जूपिटर रॉक एडिशन स्मार्टफोन में काफी कुछ खास होने वाला है, बता दे की डिजाइन के अलावा इस स्मार्टफोन में फीचर्स और स्पेसिफिकेशन OnePlus 11 स्मार्टफोन वाले होने वाले है, इस मॉडल को भारतीय बाजार में इसी साल फरवरी महीने की शुरुआत में लांच किया गया था।

iQOO Z7x 5G Smartphone Full Specification Review: इंडिया में प्राइस, कैमरा, बैटरी, फीचर्स, प्रोसेसर इत्यादि जानकारी !

वनप्लस 11 5G जूपिटर रॉक एडिशन स्मार्टफोन  कीमत, डिजाइन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन इत्यादि जानकारी!

आपकी जानकारी के लिए बता दे की OnePlus 11 5G Jupiter Rock Edition स्मार्टफोन से जुड़े कुछ लीक्स जरूर सामने आए हैं, जिसके मुतबिक इस स्मार्टफोन में आपको शानदार टेक्सचर मिलेगा, बैक पैनल पर पैटर्न काफी हद तक बृहस्पति ग्रह (जुपिटर) से मिलता-जुलता होने वाला है। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया किइस स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाला मटीरियर इंडस्ट्री में इससे पहले कभी इस्तेमाल नहीं किया गया। इन सभी जानकारी से यह जरूर स्पष्ट हो जाता है की फोन के रियर पैनल पर स्टैंडर्ड ग्लास या फॉक्स लेदर नहीं मिलने वाला है, जैसा की सभी प्रीमियम स्मार्टफोन्स  में सभी कंपनियां देती है। कंपनी की ओर से साझा की गई तस्वीरों में यह फोन क्रीम कलर में दिखा है, जो बृहस्पति ग्रह से काफी मिलता जुलता है।

OnePlus 11 5G Jupiter Rock Edition Smartphone Full Specification

OnePlus 11 स्मार्टफोन में आपको  6.7 इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर  इसमें दिया गया है, जो आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाला है। , 16GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज इसमें आपको मिल रही है। 5000mh की पावरफुल बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ। 50MP प्राइमरी लेंस, 48MP अल्ट्रा-वाइड और 32MP टेलीफोटो लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Motorola Moto G13 Smartphone Full Specification Review: भारत में कीमत, फीचर्स, बैटरी बैकअप, कैमरा इत्यादि जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here