नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Ola S1 Air Launch के बारे में, देश की अग्रणी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी OLA कल, अर्थात् 28 जुलाई 2023 को, अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air के लिए पर्चेजिंग विंडो खोल रही है। कंपनी ने इन स्कूटरों की कीमतें पहले ही जारी कर दी हैं। इन नए स्कूटरों को बाजार में तीन वैरिएंट्स में पेश किया जाएगा। इनकी आरंभिक कीमत 1,09,999 रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) निर्धारित की गई है। तो आइए, आपको इन स्कूटरों से जुड़ी और भी महत्वपूर्ण जानकारियां विस्तार से बताते हैं…
Ola S1 Air Launch
ध्यान देने योग्य बात है कि ये सिर्फ इस स्कूटर की प्रारंभिक कीमत है जो कि केवल 31 जुलाई 2023 तक मान्य होगी। 31 जुलाई 2023 के बाद, इन स्कूटरों की कीमतें बढ़ा दी जाएंगी। इस ऑफर के समाप्त होने के बाद, इन स्कूटरों की शुरुआती कीमत 1.19 लाख रुपये से शुरू होगी। इसका मतलब है कि ग्राहकों को 10,000 रुपये ज्यादा देने होंगे। एक और ध्यान देने वाली बात यह कि इन स्कूटरों की डिलीवरी कार्यक्रम अगस्त महीने से शुरू हो जाएगा।
जाने ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में हुए नए बदलाव, कीमत, फीचर्स इत्यादि जानकारी!
OLA ने साल 2022 के अक्टूबर महीने में S1 Air को अपने सबसे किफायती मॉडल के रूप में पेश किया था, जो उस समय कुछ खास कमाई नहीं कर पाया था। अब कंपनी ने इस स्कूटर में कुछ बदलाव कर, उसे दुबारा बाजार में उतारने का निर्णय लिया है।
इस नए S1 Air स्कूटर में आपको बैटरी पैक से लेकर मैकेनिज्म तक हर क्षेत्र में नए बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि यह स्कूटर पहले से भी और भी अच्छा प्रदर्शन करेगा। इस नए स्कूटर को नियॉन ग्रीन रंग में पेश किया जा रहा है, जो देखने में काफी आकर्षक लग रहा है। आपको यह रिव्यु या कहे जानकारी किसी लगी कमेंट करके जरूर बताए।