हेलो दोस्तों नमस्कार, आपके जहन में भी यह सवाल जरूर आता होगा कि हम अपने टीवी में वीडियो कॉल क्यों नहीं कर सकते ? लेकिन अब आप एलईडी टीवी में भी वीडियो कॉल कर सकते हैं। गूगल कंपनी ने अपने वीडियो कॉलिंग ऐप Duo की सर्विस का विस्तार कर दिया है। अभी तक गूगल की यह सुविधा केवल एंड्राइड फोन, iPhone, टैबलेट, कंप्यूटर पर दी जा रही थी, लेकिन अब यह सुविधा सभी एंड्राइड टीवी में भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस सर्विस का कैसे लाभ उठा सकते है ? और कब से यह फीचर आप इस्तेमाल कर सकते है ? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए इस अर्तिक्ले को अंत तक पढ़े।तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है।
Dangerous Apps: इन 6 खतरनाक ऐप्स को कभी फ़ोन में इनस्टॉल मत करना, Google ने हटाए ये ऐप्स
लॉन्चिंग के चार साल बाद मिला टीवी में सपोर्ट
एक रिपोर्ट के मुताबिक Google की तरफ से Duo की लॉन्चिंग के चार साल बाद इसे एंड्राइड टीवी पर इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। गूगल की ओर से एक टीज़र जारी किया गया है, जिसके माध्यम से यह जानकारी दी गई है। Google Duo ऐप का सपोर्ट मिलने से सीधे अब आप अपने एंड्रॉयड टीवी में वीडियो कॉल कर सकेंगे। लेकिन आपकी जाकारी के लिए बता दे की कॉलिंग का लुत्फ वही यूजर्स उठा पाएंगे, जिनके टीवी में पहले से इन-बिल्टकैमरा, यानि आज कल जो मार्किट में टीवी आ रहे है उन सभी में आपको इन-बिल्टकैमरा देखने को मिल जाता है। इसके अलावा वेब कैमरे की सहायता से भी आप Google Duo वीडियो कालिंग कर सकेंगे, लेकिन अभी तक इसकी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है।
Google Flood Forecasting Initiative: अब मिलेगी समय से पहले बाढ़ की जानकारी
Google Duo को होगी अपडेट की जरूरत
इस नए फीचर के इस्तेमाल से पहले यूजर्स को पता होना चाहिए कि Google Play Store पर ऐप के इंस्टॉल होने के बाद ऐप आपके होम स्क्रीन पर नही दिखेगा। इसके लिए Setting ऑप्शन से ऐप स्टोर में जाना होगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अपकमिंग अपडेट में इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। जब आप टीवी से वीडियो कॉल करेंगे, तो टीवी का रिमोट आपकी वॉयस को पिक करेगा, जबकि कॉलिंग वॉयस टीवी से आएगी। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Google Autofill Feature Review in Hindi: ऑटोफ़िल फ़ीचर क्या है ? कैसे इतनेमाल करे ?