Home टेक Nothing First Smartphone Review | नथिंग ब्रांड का पहला स्मार्टफोन जल्द  बाजार में...

Nothing First Smartphone Review | नथिंग ब्रांड का पहला स्मार्टफोन जल्द  बाजार में लॉन्च होने वाला है?

नमस्कार दोस्तों, आज बात करने वाले हैं नथिंग (Nothing) ब्रांड के पहले स्मार्टफोन के बारे में, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नथिंग ब्रांड   का पहला स्मार्टफोन जल्द  बाजार में लॉन्च होने वाला है, अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक कंपनी अपने पहले स्मार्टफोन को मार्च या फिर अप्रैल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। अभी जो कुछ खबरे लिक हो रही है उसके मुताबिक Nothing स्मार्टफोन को Nothing इयरबड्स की तरह ट्रांसपेरेंट डिजाइन में पेश किया जा सकता है। अभी फिलहाल कुछ ज्यादा खास जानकारी सामने नहीं आई है, केवल मार्किट में कयास ही लगाए जा रहे है।

Nothing Ear 1 Wireless Earphone Review in Hindi ट्रांसपेरेंट डिजाइन वायरलेस ईयरफोन को खरीदना चाहेंगे ?

Nothing First Smartphone Review, Price, Specification, Features, Camera, Battery, Processor, RAM, etc. Information in Hindi | नथिंग ब्रांड का पहला स्मार्टफोन जल्द बाजार में लॉन्च होने वाला है?

क्या होगी कीमत? | Nothing First Smartphone Review

नथिंग के पहले स्मार्टफोन की कीमत भारत में क्या होने वाली है, इससे जुड़ी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन Nothing ब्रांड के पिछले रिकॉर्ड को देखें, तो Carl Pei की तरफ से पहले स्मार्टफोन को फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन को मिड और प्रीमियम प्राइस में पेश किया जा सकता है।

कौन हैं कार्ल पेई

आपकी जानकारी के लिए बता दे की वनप्लस (OnePlus) को एक ब्रांड के तौर पर स्थापित करने के लिए कार्लपेई (Carl Pei) को जाना जाता है। Carl Pei ने साल 2010 में नोकिया कंपनी को जॉइन किया और फिर साल 2011 में नोकिया छोड़ हांगकांग बेस्ड मेजू (Meizu) कंपनी से जुड़ गए, इसके बाद उन्होंने इसी साल यानि 2022 में ओप्पो जॉइन कर लिया। और दिसंबर 2013 में पीट लाउ के साथ वनप्लस की सह-स्थापना की। इसी nothing ब्रांड के तहत कार्ल पेई अपना पहला स्मार्टफोन मार्केट में लेकर आ रहा है, जिसे क्या कुछ खास होने वाला है, यह तो हमे आने वाले दिनों में ही पता चल पायेगा। लेटेस्ट स्मार्टफोन रिव्यु पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Nothing Ear 1 Wireless Earphone Review in Hindi ट्रांसपेरेंट डिजाइन वायरलेस ईयरफोन को खरीदना चाहेंगे ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here