नमस्कार दोस्तों, एक जमाने में मोबाइल फोन के जाने-माने कंपनी नोकिया अब पहले की तरह अपना जलवा बरकरार नहीं रख पाई है लेकिन अक्सर नोकिया कंपनी की तरफ से मोबाइल फोन लॉन्च किए जाते रहे हैं जिसकी चर्चा अक्सर बनी रहती है। इसी बीच अब खबर सामने आई है कि नोकिया ने अपना पहला एंड्रॉयड टैबलेट भारत में लॉन्च (Nokia T20 Tablet Launched in India) किया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है। नोकिया एंड्राइड टेबलेट नोकिया टी20 (Nokia T20 Launch In India) नाम से लांच किया गया है। नोकिआ के इस एंड्राइड टेबलेट को लोगों द्वारा पावर हाउस कहां जा रहा है। आइए जानते हैं नोकिआ T20 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Nokia’s 1st Tablet Nokia T20 Launched in India
मोबाइल फोन की एक समय के बॉस माने जाने वाली कंपनी नोकिया ने हाल ही में अपना पहला एंड्रॉयड टेबलेट भारत में लॉन्च कर दिया है। नोकिया कंपनी का एंड्राइड टेबलेट नोकिया T20 (Nokia T20) के नाम से भारतीय बाजारों में लॉन्च किया गया है। नोकिआ टी20 में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट थे जिसकी सहायता से आप स्टोरेज को 512gb तक बढ़ा सकते हैं। आइए जानते है नोकिआ टी 20 की भारतीय बाजार में कीमत और इसके अन्य स्पेसिफिकेशन।
Nokia T20 Tablet Specifications
नोकिया के पहले एंड्रॉयड टेबलेट की करे तो इसका डिस्प्ले 10.4 इंच का दिया गया है जिसमें 2K IPS LCD लगा हुआ है और इसका रेजोल्यूशन 2000×1200 पिक्सल का दिया गया है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Unisoc T610 प्रोसेसर लगा हुआ है जो कि एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। नोकिया T20 टेबलेट एंड्राइड 11 पर रन करेगा और इसके ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपग्रेड के लिए नोकिया कंपनी द्वारा 2 साल की वारंटी दी गई है। कैमरे की बात करे तो इसमें 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया गया है और इसके साथ ही इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सेल का दिया गया है। टेबलेट के बैटरी की बात करें तो इसमें 15 वाट चार्जिंग की सुविधा दी गई है। इसकी बैटरी को लेकर अधिक चर्चा की जा रही है कि कहा जा रहा है कि इसकी बैटरी 8200mAh की है और इसी वजह से इस टैबलेट को पावर हाउस के नाम से जाना जा रहा है।
Nokia T20 Tablet Price in India
नोकिया का पहला एंड्राइड टेबलेट भारत में स्टोरीज वेरिएंट्स के साथ लांच किया गया। जिसमें पहलाद 3GB रैम और 32जीबी स्टोरेज और दूसरा 4GB रैम 64GB स्टोरेज वैरीअंट के साथ पेश किया गया है। और इनवेरिएंट की कीमत क्रमशः 15,499 और 16,499 रूपये रखी है।