Home टेक Noise Voyage Smartwatch Review in Hindi: तीन महीने तक Free मिलेगी कॉलिंग;...

Noise Voyage Smartwatch Review in Hindi: तीन महीने तक Free मिलेगी कॉलिंग; यहां जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन!

नमस्कार दोस्तों, आपको बता दे की टेक कंपनी Noise ने भारत में एक नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम कंपनी ने Noise Voyage रखा है। कंपनी की यह पहली eSim इनेबल्ड स्मार्टवॉच है। वही बताते चले की boAt कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में  Lunar Pro LTE स्मार्टवॉच को लॉन्च किया था, और अब इस स्मार्ट वॉच को लांच किया गया है। जिसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन, डिजाइन, फीचर्स, बैटरी इत्यादि के बारे में जानने वाले है।

Noise Voyage Smartwatch Review in Hindi | FREE Calling will be available for three months; Know here the price, specification, design, features, batteries etc.

Noise Voyage Smartwatch Review in Hindi

Noise Voyage एक स्टाइलिश और फीचर-रिच  स्मार्टवॉच है जो मेटालिक बिल्ड और दो बटन के साथ  मार्केट में उतारी गई है। जिसमे स्टेनलेस स्टील का गोल बेजल दिया गया है। इस स्मार्ट वॉच में आपको  1.4-इंच रेटिना AMOLED डिस्प्ले मिल जाती है। इसमें आपको तू नहीं बल्कि कई हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स मिलते है। जिसमें हार्ट-रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप और स्ट्रेस ट्रैकर इत्यादि शामिल है। कुछ वर्कआउट एक्टिविटीज के लिए ऑटो-डिटेक्शन के साथ-साथ 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड इसमें इंटीग्रेटेड किए गए है।

तीन महीने तक Free मिलेगी कॉलिंग; यहां जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन!

बताया जा रहा है कि Noise Voyage इसिम सपोर्ट के साथ आती है। जिसमें आप जियो और एयरटेल कंपनी की eSim से कॉलिंग जैसी सुविधा का लाभ उठा सकेगे। इसमें 3 महीने तक फ्री 4जी कॉलिंग मिलती है। यह उपयोगकर्ताओं को अपनी कलाई से कॉल करने और सुनने की अनुमति देता है, जिससे यह ब्लूटूथ कॉलिंग क्षमता में और भी सुविधाजनक है। इसके अलावा, यह वॉच TWS इयरफोन्स के साथ भी जुड़ सकती है, जो बहुत ही विशेष है।

Noise Voyage Watch Price?

Noise कंपनी ने दावा किया है कि Noise Voyage स्मार्ट वॉच की बैटरी 7 दिनों तक बेहद आसानी तक चल सकती है और पावर सेविंग मोड में 30 दिन तक चल सकती है। नॉइज वॉयेज में वेदर अपडेट, कैलकुलेटर, क्विक रिप्लाई जैसे कई फीचर्स भी मिल जाते है। हालांकि अभी तक कंपनी ने कीमत का खुलासा नहीं किया है, जिसके लिए आपको 23 दिसंबर 2023 का इंतज़ार करना होगा, यानि इस दिन इसे लॉच किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here