Home टेक Noise Luna Ring (Smart Ring) Full Specification Review: इसमें 70 से ज्यादा...

Noise Luna Ring (Smart Ring) Full Specification Review: इसमें 70 से ज्यादा हेल्थ ट्रैकिंग फीचर; 7 दिन की बैटरी लाइफ, जाने अन्य फीचर्स!

नमस्कार दोस्तों, आज हम इस रिव्यू (Review) आर्टिकल में बात करने वाले हैं, Noise Luna Ring के बारे में। Noise कंपनी ने हेल्थ और फिटनेस लवर्स के लिए हिंदू राष्ट्र (भारत) में एक नई स्मार्ट रिंग पेश की है। जानकारी के लिए बता दे की टाइटेनियम से बनी एक स्लीक और स्टाइलिश स्मार्ट रिंग है। नॉइस कंपनी ने दावा किया है कि इसे 70 से अधिक हेल्थ और फिटनेस मेट्रिक्स को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस रिंग का मुकाबला सीधे तौर पर बोट की स्मार्ट रिंग से होने वाला है, जिसे कुछ ही दिन पहले मार्केट में लॉन्च किया गया था। कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर अभी इसकी प्री बुकिंग शुरू की गई है। तो चलिए इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, फिटनेस मोड, इत्यादि के बारे में जानते है।

Lenovo Yoga Book 9i Laptop Full Specification Review: पहली बार 2 स्क्रीन वाला लैपटॉप, जाने कीमत, फीचर्स इत्यादि जानकारी?

Noise Luna Ring (Smart Ring) Full Specification Review in Hindi | More Than 70 Health Tracking Features, 7 Days Battery Life, Price in India, Luach Date More Details in Hindi

Noise Luna Ring (Smart Ring) Full Specification Review

आपकी जानकारी के लिए बताने की अभी तक कंपनी की तरफ से Noise Luna Ring की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। अगर आप इस रिंग को खरीदना चाहते हैं। इच्छुक खरीदार 2,000 रुपये में लूना रिंग प्रायोरिटी एक्सेस पास खरीदने के लिए नॉइज लूना रिंग ऑफिशियल वेबपेज पर जा सकते हैं।  एक्सेस पास खरीदने वाले यूजर को लूना रिंग पर 3,000 रुपये की छूट, एडिशनल बैंक ऑफर, प्रायोरिटी शिपिंग और डिलीवरी, 2000 रुपये का लिक्विड और फिजिकल डैमेज कवर मुफ्त, नॉइज आई1 स्मार्ट ग्लास पर 2,000 रुपये की छूट जैसे  सुविधा मिलने वाली है।

Moto G14 Smartphone Design and Specification Leak Online: भारत में जल्द लॉन्च होगा मोटरोला कंपनी का धांसू स्मार्टफोन, जाने स्पेसिफिकेशन और फीचर्स!

इसमें 70 से ज्यादा हेल्थ ट्रैकिंग फीचर; 7 दिन की बैटरी लाइफ, जाने अन्य फीचर्स!

अभी जो ताजा जानकारी निकाल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक Noise Luna Ring में आपको पांच अलग-अलग कलर ऑप्शन खरीदने को मिलने वाले जिसमें सनलिट गोल्ड, रोज गोल्ड, स्टारडस्ट सिल्वर, लूनर ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक शामिल है। अभी रिंग के बारे में काफी कुछ जानकारी सामने आना बाकि जिसके लिए इंतज़ार किया जा रहा है।

Features

Noise कंपनी ने अपनी अपकमिंग Noise Luna Ring को लेकर दावा किया है कि उनकी यह रिंग 50 मीटर तक वाटर रेजिस्टेंट है, वाटर एक्टिविटी और स्विमिंग के दौरान भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। इसी के साथ दावा किया जा रहा है की एडवांस्ड सेंसर के जरिए, हार्ट रेट, ब्लड-ऑक्सीजन लेवल, स्लीप एक्टिविटी और बॉडी टेम्प्रेचर समेत 70 से ज्यादा मीट्रिक को ट्रैक कर सकती है। यह रिंग शरीर में होने वाले छोटे से छोटे बदलाव को पकड़ लेती है।

Battery

Noise Luna Ring बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें आपको फुल चार्ज करने पर 7 दोनों का बैटरी बैकअप मिलता है, कंपनी का दावा है के 60 मिनट में यह रिंग 100% चार्ज हो जाती है। इसे आप एंड्रॉइड 6 और आईओएस 14 या उससे ऊपर के वर्जन में इस्मेताल कर सकते है। इसके डाटा को आप NoiseFit ऐप में मॉनिटर कर सकते है। आपको यह रिंग कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं। टेक न्यूज़ और गैजेट मेरे घर में रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Insta360 GO 3 Action Camera Review: Price, Specifications, Features, Battery, Storage and more!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here