Home टेक Noise Buds Prima Earbuds Review in Hindi | कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन इत्यादि...

Noise Buds Prima Earbuds Review in Hindi | कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन इत्यादि जानकारी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है Noise Buds Prima के बारे में, जिसका आज हम हिंदी में रिव्यु करेंगे और बताएंगे की इसकी कीमत क्या है, क्या-क्या फीचर्स, स्पेसिफिकेशन इत्यादि मिलने वाले है। Noise ने अपने शानदार ईयरबड्स Noise Buds Prima को  भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। जिसका डिजाइन बेहद शानदार और आकर्षक है, और यह न्वाइज कैंसिलेशन फीचर के साथ आपको मिलता है। दमदार बैटरी, जो कि केवल एक बार चार्ज करने पर 42 घंटे काम बैटरी बैकअप आप को मुहैया कराती है, इसके अलावा भी कई फीचर्स आपको मिलने वाले है, जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे।

Oppo Enco X TWS Earbuds Review in Hindi & कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी इत्यादि की जानकारी !

Noise Buds Prima Earbuds Review in Hindi | Price, Features, Specifications, All information in Hindi | Noise Buds Prima के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत इत्यादि जानकारी

Noise Buds Prima के फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Noise Buds Prima चार माइक्रोफोन्स के साथ आता है। इस ईयरबड्स में 6एमएम के ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो की आपको शानदार साउंड क्वालिटी देता है, यही नहीं बल्कि इसमें आपको न्वाइज कैंसिलेशन की सुविधा भी मिलती है। इसी के साथ आपको न्वाइज बड्स प्राइमा में इंस्टाचार्ज तकनीक का सपोर्ट मिलेगा, जिसकी सहायता से आप ईयरबड्स को 10 मिनट के चार्ज में 120 मिनट का प्लेबैक टाइम पर इस्तेमाल कर सकते है।

हाइपर सिंक टेक्नोलॉजी से है लैस

बता दे की कंपनी ने अपने इस ईयरबड्स में हाइपर सिंक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। जिस की सहायता से यूजर ईयरफोन को आसानी से स्मार्टफो कनेक्ट कर सकेंगे। इसमें आपको किसी प्रकार का बटन नहीं मिलने वाला बल्कि आपको टच स्क्रीन मिलने वाली है, इसके जरिए कॉल और म्यूजिक केवल एक टच पर इस्तेमाल कर सकेंगे। इस ईयरबड्स को आप सिरी और गूगल असिस्टेंट से कनेक्ट कर सकते हैं। वहीं, इस ईयरफोन को IPX5 की रेटिंग मिली है।

Samsung Galaxy Buds Pro Review in Hindi; जाने कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में

Noise Buds Prima की कीमत

Noise Buds Prima  को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है, जिसके अनुसार इस ईयरबड्स को ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड कलर में केवल 1,799 रुपये की कीमत भारत में लॉन्च किया गया है, जिसकी बिक्री 14 दिसंबर 2021 से शुरू होने जा रही है। आपको Noise Buds Prima ईयरबड्सकैसे लगे? हमे कमेंट करके जरूर बताए। टेक न्यूज़ और स्मार्टफन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Nothing Ear 1 Wireless Earphone Review in Hindi – ट्रांसपेरेंट डिजाइन वायरलेस ईयरफोन को खरीदना चाहेंगे ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here