नमस्कार दोस्तों, सोशल मीडिया से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जैसा कि आप सभी को मालूम है कल या नहीं 6 जुलाई 2023 को मार्क जुकरबर्ग ने Threads ऐप लांच किया था, जो की काफी चर्चा में बना हुआ। इसी बीच बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि ‘मिस्टर बीस्ट’ के नाम से मशहूर यूट्यूबर जिमी डोनाल्डसन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘थ्रेड्स’ ऐप पर 1 मिलियन फ़ॉलोअर्स पाने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं। आपको बता दें कि मात्र 24 घंटों के भीतर उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है, बता दे की इसी के साथ थ्रेड्स को अपने पहले 30 मिलियन यूजर्स मिल गए।
MrBeast Sets World Record on Threads App
30 मिलियन यूजर में से 10 लाख यूजर में सिर्फ मिस्टर बीस्ट को फॉलो किया और जिसके चलते वह थ्रेड्स पर पहले 1 मिलियन फॉलोअर पाने वाले यूजर बन गए। मीडिया रिपोर्ट की माने तो 25 वर्षीय मिस्टर बीस्ट 6 जुलाई 2023 की सुबह के तकरीबन 9:00 बजे थ्रेड्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बनाया था। जिसके तुरंत बाद उन्हें लोगों ने फॉलो करना शुरू कर दिया और मात्र 24 घंटे में उनके 1 मिलियन फॉलोअर हो गए और उनके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया।
The moment @mrbeast reached one million followers on Threads…
(yes, this is how we monitored the record)
(and yes, it drained the battery from our phone a lot) pic.twitter.com/PwzrUNPa2t
— Guinness World Records (@GWR) July 6, 2023
CEO मार्क जुकरबर्ग को भी छोड़ा पीछे, MrBeast ने गिनीज बुक में दर्ज करवाया अपना नाम!
आपको बता दें कि मिस्टर बीस्ट नहीं अपने Threads ऐप में अकाउंट बनाने के बाद बायो में मजाक मजाक में ‘फ्यूचर थ्रेड्स सीईओ’ लिख रखा है। उन्होंने एक मिलियन फॉलोवर प्राप्त करने के बाद जुकरबर्ग को इस बारे में बताया। इस पर मार्क जुकरबर्ग प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि लॉन्च के महज सात घंटों के भीतर मेटा पर 10 मिलियन साइन-अप हो गए है, मिस्टर बीस्ट ने मजाक करते हुए उसका रिप्लाई देते हुए कहा कि ‘यह 1 मिलियन से बहुत ज़्यादा है।’
Post by @zuckView on Threads
Threads Vs Twitter
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मशहूर यूट्यूब पर मिस्टर बीस्ट के अब तक 2.4 मिलियन फोल्लोवेर Threads ऐप पर हो चुके है, जबकि CEO मार्क जुकरबर्ग के 1.8 मिलियन है। बताते चलें कि इस एप्लीकेशन को अमेरिका, भारत, ब्रिटेन, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे प्रमुख 100 से अधिक देशों में लांच किया गया है। इसका इंटरफेस काफी हद तक ट्विटर से मिलता जुलता है, जिसके बाद इसकी आलोचना भी की जा रही है। वही टि्वटर के सीईओ अलोन ने भी उन्हें ट्रोल किया है। आप किस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना पसंद करेंगे कमेंट करके जरूर बताएं।