Motorola Edge Smartphone Leaked Images: हाल ही में मोटरोला कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन से संबंधित एक टीचर वीडियो लांच किया था, कंपनी द्वारा रिलीज किये गए इस टीजर जानकारी दी गई थी कि मोटरोला कंपनी 22 अप्रैल 2020 को अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इन दिनों कई खबरें सामने आ रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि मोटरोला कंपनी अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Motorola Edge+ और Motorola Edge को लॉन्च करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की पहले इन स्मार्टफोन को मोबाइल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोनावायरस के चलते इस इवेंट को कैंसिल कर दिया गया है। जिसके बाद कंपनी ने फैसला लिया है कि 22 अप्रैल को Motorola Edge सीरीज को बाजार में उतार दिया जाएगा। इसके अलावा सोशल मीडिया पर Motorola Edge फोन की तस्वीरें वायरल हो चुकी है।
LG Style 3 Smartphone Review in Hindi प्राइस स्पेसिफिकेशन कैमरा बैटरी
टि्वटर यूजर Ishan Agarwal नाम के ट्विटर अकाउंट से Motorola Edge की लाइव इमेज शेयर की गई है। इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कंपनी में अपने इस स्मार्टफोन में एलइडी फ्लैशलाइट के साथ ट्रिपल कैमरा दीया है। वायरल तस्वीरों में दावा किया जा रहा है कि Motorola Edge में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। जबकि सेकेंडरी सेंसर 16MP का और तीसरा सेंसर 8MP का होगा।
The World’s First 192MP Camera Smartphone in Hindi कब होगा फ़ोन लांच
Exclusive: Live image of Motorola’s upcoming ‘Edge’ smartphone (not Edge+). This one seems to be featuring a 64MP+16MP+8MP Main Camera setup. For more details-
LINK:https://t.co/PCl0tj5jRk pic.twitter.com/bC5XNomniF— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) April 15, 2020
लीक खबरों के अनुसार फोन में 6.67 इंच का कर्व्ड वॉटरफॉल डिस्प्ले आपको देखने को मिल सकती हैं, यह डिस्प्ले फुल एचडी होने वाली है और साथ ही साथ Snapdragon 765 चिपसेट से लैस होगा। 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा आप फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा बढ़ा भी सकते हैं। बता दें कि कंपनी 22 अप्रैल को होने वाले इवेंट को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए आयोजित करेगी। टेक्नॉलॉजी से संबंधित इसी प्रकार की खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Tech News: OnePlus 8 SmartPhone की लांच डेट को बढ़ाया गया