हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने जा रहे हैं स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola के अपकमिंग लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G10 Power के हिंदी रिव्यु के बारे में, आपकी जानकारी बता दे की मोटरोला कंपनी G सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन Moto G10 Power और Moto G30 को मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इन दोनों स्मार्टफोन से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारी ऑनलाइन लीक हो चुकी है, इसके अलावा इस स्मार्टफोन के कई प्रोमो वीडियो और टीजर भी शेयर किये गए है, जिसके चलते इन दोनों स्मार्टफोन से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ चुकी है, जैसे कि स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा, बैटरी, इत्यादि इन सभी जानकारी को जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Moto G10 Power & Moto G30 Smartphone Review in Hindi
आपको बता दें कि मोटरोला कंपनी ने अपने ऑफिशल टि्वटर अकाउंट कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिनमें अपकमिंग स्मार्टफोन Moto G10 Power और Moto G30 के कई फीचर्स का खुलासा किया गया है। इस पोस्ट में कंपनी की ओर से एंड्राइड वर्जन, बैटरी क्षमता और कैमरा क्षमता की जानकारी साझा की गई है। अच्छा आपकी जानकारी के बता दे की मोटरोला कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन को भारत के पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। लेकिन गूगल मार्केट में Moto G10 Power स्मार्टफोन को Moto G10 नाम से लॉन्च किया गया था।
Introducing #motog10power, the perfect #PowerfulAllRounder! It comes with a 6000 mAh battery, 48MP Quad Camera, ThinkShield for Advanced Security, & Near-Stock AndroidTM 11. Unveiling on 9th Mar, 12 PM on @Flipkart. Stay tuned! https://t.co/1Wx1CW32hA pic.twitter.com/LV9SNqah2N
— Motorola India (@motorolaindia) March 6, 2021
Moto G10 Power स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स
मोटरोला कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Moto G10 Power स्मार्टफोन में आपको 6,000mAh की पावरफुल बैटरी मिलने वाली है, जबकि Moto G10 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई थी। इसके अलावा स्मार्टफोन में आपको 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा मिलने वाला है, जो यूजर्स के फोटोग्राफी एप्ट्रांसको बेहतर बनाएगा। एंडॉयड लेटेस्ट वर्जन एंड्राइड 11 इसमें स्माल किया गया है, लेकिन आपको बता दें कि अभी तक प्रोस्सेर और डिस्प्ले की जानकारी सामने नहीं आई है।
Be a #SolidAllRounder with your perfect companion – the all-new #motog30, that comes with a 64MP Quad Camera, ThinkShield for Mobile, Near-Stock Android™ 11, 90Hz 6.5" Display & more. Unveiling tomorrow at 12 PM on @Flipkart. https://t.co/uF0eFl1Fjp pic.twitter.com/pax7cApuTA
— Motorola India (@motorolaindia) March 8, 2021
Moto G30 स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स
मोटरोला कंपनी की ओर से खुलासा किया गया कि इस स्मार्टफोन में 64MP का क्वाड रियर कैमरा आपको मिलने वाला है। इसके अलावा फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, एक मैक्रो लेंस और एक डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा कुछ खास जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही यह बताया गया है की किस Date पर इस स्मार्टफोन को मार्किट में लॉन्च किया जा रहा है, अभी आपको इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Motorola One 5G Smartphone Review in Hindi स्मार्टफोन की कीमत स्पेसिफिकेशन फीचर