Home टेक Micromax In Note 1 & Micromax In 1b Smartphone Review in Hindi:...

Micromax In Note 1 & Micromax In 1b Smartphone Review in Hindi: कीमत स्पेसिफिकेशन फीचर्स सबकी जानकारी

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं माइक्रोमैक्स कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन Micromax In Note 1 और Micromax In 1b स्मार्टफोन के बारे में, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Micromax की नई सीरीज In को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत Micromax In Note 1 और Micromax In 1b स्मार्टफोन को  भारत में लॉन्च किया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन में शानदार कैमरा देखने को मिलने वाले हैं। दोनों स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कीमत, इत्यादि जानकारी जाने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े। आगे आपको फोन से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने वाली है, जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Micromax In Note 1 & Micromax In 1b Smartphone Review in Hindi Price Specification Features Camera RAM Storage Battery Backup and More Details, माइक्रोमैक्स कंपनी के न्यू स्मार्टफोन हुए लॉन्च
Micromax In Note 1 & Micromax In 1b Review

Micromax In note 1 स्मार्टफोन की कीमत

आपकी जानकारी बता दे की Micromax In note 1 को दो स्टोरेज वेरिएंट में भारत में लॉन्च किया गया है। पहले वेरियंट में 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसकी इंडिया में 12,499 रुपये है। वही दूसरे वेरियंट की बात करे तो इसमें आपको 4GB रैम और 64GB  इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत इंडिया में 10,999 रुपये रखी है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे आज से यानि 3 Flipkart और Micromax वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते है। Micromax In Note 1 के रियर में 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा, जबकि Micromax In 1b के रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।

Micromax In 1b स्मार्टफोन की कीमत

Micromax In 1b स्मार्टफोन को दो अलग-अलग स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है, पहले वेरियंट की बात करे तो इसमें आपको 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत इंडिया में 7,999 रुपये रखी गई है। वही दूसरे वेरियंट में आपको 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत भारत में 6,999 रुपये है। Micromax In 1b स्मार्टफोन को आप ऑनलाइन Flipkart के साथ ही Micromax वेबसाइट से खरीद सकते है। आज से बुकिंग शुरू हो चुकी है, फोन की पहली सेल 26 नवंबर से शुरू होने वाली है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में सबसे पहले पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here