हेलो दोस्तो नमस्कार, आज हम इस लेख में Mi Power Bank 3 Pikachu के हिंदी रिव्यु के बारे में बात करने वाले है। टेक कंपनी Xiaomi ने Mi Power Bank 3 का Pikachu एडिशन चाइना में लॉन्च कर दिया है। इस पावर बैंक पर पॉकीमॉन सीरीज के लोकप्रिय कैरेक्टर पिकाचू (Pikachu) का डिजाइन बना गया है। पावर बैंक में सबसे महत्वपूर्ण उसका बैटरी बैकअप होता है और उसकी बिल्ड क्वालिटी। जिसके बारे में हम आपको आगे विस्तार में बताएंगे जिसे जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े,साथ ही साथ बातएंगे की इसकी कीमत भारत में क्या होने वाली है।
Realme Smart Watch & PowerBank 2 Review: कीमत फीचर्स सभी जानकारी हिंदी में
Mi Power Bank 3 Pikachu एडिशन की स्पेसिफिकेशन
Mi Power Bank 3 Pikachu एडिशन में आपको 10,000mAh की lithium दमदार बैटरी मिलने वाली है, जो 18W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आपको मिलता है। इसके अलावा आपको इसमें दो USB Type-A पोर्ट देखने को मिलते है। जसिकी सहायता से आप एक साथ दो स्मार्टफोन (डिवाइस) को चार्ज कर सकते है। इससे आप फिटनेस बैंड भी चार्ज कर सकते है।
Mi Best Power Bank With Best Price and Offers ⇒ (BUY NOW)
Mi Power Bank 3 Pikachu एडिशन की कीमत
Mi Power Bank 3 Pikachu एडिशन की कीमत चाइना में 99 चीनी युआन रखी गई है, जो भारतीय रुपए के हिसाब से करीब 1,100 रुपये है। आपको बता दे की इसकी बिक्री चाइना में 5 नवंबर से शुरू होने जा रही है। फिलहाल Xiaomi सोनी कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है कि Mi Power Bank 3 Pikachu एडिशन को भारतीय बाजार में कब लांच किया जाएगा ? अगर भारत में इसे लांच जाता है तो आप इसे खरीदना पसंद करेंगे हमे कमेंट करके बातये।इस प्रकार के लेटेस्ट गैजेट्स और प्रोडक्ट्स रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे, हम रोज़ाना आपके लिए ऐसी जानकारी लेकर आते रहते हैं जिसे जानने के लिए हमारी साइट को बुक मार्क करे। धन्यवाद !
Mi Best Power Bank With Best Price and Offers ⇒ (BUY NOW)