नमस्कार दोस्तों, भारत में गिजमोर ने पहली मेक इन इंडिया गेमिंग स्मार्टवॉच गिजफिट अल्ट्रा लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्ट वॉच फ्लिपकार्ट पर 7 अगस्त से 10 अगस्त तक 1799 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी। यह स्मार्टवॉच प्री इंस्टॉल तीन गेम्स के साथ आएगा। आइए जानते है इस स्मार्टवॉच के अन्य फीचर्स के बारे में।
Make In India Gaming Smartwatch Review in Hindi
गिजमोर कंपनी ने हाल ही में अपना पहला मेक इन इंडिया गेमिंग स्मार्ट वॉच गिजफि अल्ट्रा भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्ट वॉच को आज की गेमिंग पीढ़ी की जरूरतों को ध्यान में देखते हुए डिजाइन किया गया है। इस स्मार्ट वॉच में 3 प्री इंस्टॉल गेम भी आता है और इसके साथ ही स्मार्ट वॉच में एक बिल्ट इन स्पीकर और माइक भी है। आइए जानते है स्मार्टवॉच के अन्य फीचर्स।
गिजफिट अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
यह स्मार्टवॉच 1.69-इंच एचडी कर्व डिस्प्ले के साथ आता है। गिज़फिट अल्ट्रा कई स्वास्थ्य और फिटनेस फीचर्स के साथ दिया गया है और इसमें 60 से ज्यादा गेम मोड भी दिए गए है। इसके फीचर्स आपके शरीर को फिट रखने के के हिसाब से डिजाइन किए गए है। यह एक ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है, जिसमे एलेक्सा तथा ऐपल सिरी दोनों के साथ संगत है। यह IP68 वाटरप्रूफ सर्टिफिकेशन के साथ आता है, यह फीचर ऐसे बारिश में भी आपके अनुकूल बनाता है।
गेमर्स के लिए बेहतरीन
आपको बता दे यह एक गेमिंग स्मार्टवॉच है, यह तीन प्री-इंस्टॉल गेम्स के साथ आता है। इसमें एक बिल्ट इन स्पीकर र माइक भी है, जोकि क्रिस्टल क्लियर साउंड क्वालिटी देता है। यह बड़ी बैटरी बैकअप के साथ आता है और एक बार चार्ज करने पर 15 दिनों तक चलती है। इस स्मार्टवॉच में एक इंटेलीजेंट स्प्लिट स्क्रीन भी दिया गया है जोकि आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।
गिज़फिट अल्ट्रा की कीमत और उपलब्धता
गिज़फिट अल्ट्रा तीन कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया गया है जिसमे ग्रे, बरगंडी और ब्लैक शामिल है। यह स्मार्टवॉच इ कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है और 7 अगस्त से एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर 1,799 रुपये की कीमत पर मिलेगा। आपको बता दे इस कीमत पर यह वॉच केवल चार दिनों के लिए ही मिलेगा इसके बाद इसकी कीमत 2,699 रुपए हो जाएगी।
OnePlus Smartwatch Cyberpunk 2077 Limited Edition Review in Hindi & जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन