Home टेक LG Stylo 6 Phone Review in Hindi: जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और प्रोसेसर...

LG Stylo 6 Phone Review in Hindi: जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और प्रोसेसर की जानकारी

LG Stylo 6 Smartphone Review in Hindi, Price in India: एलजी कंपनी ने Stylo सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है, उसका नाम कंपनी ने  LG Stylo 6  रखा है, स्मार्टफोन को बजट रेंज में लॉन्च किया गया है। जिसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा मिलने वाला है इसके अलावा कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच जैसे फीचर्स दिए है। फिलहाल एलजी कंपनी ने LG Stylo 6 स्मार्टफोन को यूएसए यानी अभी सिर्फ अमेरिका में लांच किया है। अभी तक कंपनी की ओर से किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है की इसे अन्य देशों में कब लॉन्च किया जाएगा। लेकिन अनुमान यही लगाया जा रहा है कि महीने के अंत तक इसे भारत समेत कई अन्य देशों में भी लांच किया जा सकता है। आगे हम आपको इस फोन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी जैसे फोन की स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा और इसकी कीमत के बारे में बताने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

Vivo V19 Smartphone इस Price के साथ Sale के लिए हुआ उपलब्ध, बेस्ट ऑफर जाने

LG Stylo 6 Smartphone Review in Hindi, Price in India Specification Features Processor Camera Megapixel RAM Storage Battery Information हिंदी में पढ़े रिव्यु
LG Stylo 6 Smartphone Review in Hindi

LG Stylo 6 की कीमत और उपलब्धता

यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में LG Stylo 6 स्मार्टफोन को एक इवेंट में लांच किया गया है, जिसकी कीमत अमेरिका में $179.99 यानि लगभग 13,630 रुपये है। अमेरिकी boostmobile वेबसाइट पर स्मार्टफोन को सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। यूएसए में स्मार्टफोन कोड रिकॉर्डर किया जा सकता है प्री बुकिंग जैसा कोई सिस्टम नहीं लागू किया गया।

Honor X10 5G Smartphone इन websites पर इस जानकारी के साथ हुआ लिस्ट

LG Stylo 6 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

LG Stylo स्मार्टफोन में आपको 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलने वाला है। स्मार्टफोन का स्क्रीन साइज 6.8″ FHD+ FullVisiony होने वाला है, जिसका स्क्रीन रेगुलेशन 2460 x 1080 pixels होगा 4,000 mAh की बैटरी यू स्टैंड बाय बस 14 दिनों तक चल सकती हैं, फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा, रियल कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा। 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज। फोन में आपको MediaTek Helio P35, 2.3GHz Octa-Core Processor मिलने वाला है। इसके अलावा आप इससे जुड़ी और अधिक जानकारी जानना चाहते हैं तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। टेक्न्यूज और स्मार्टफोन के हिंदी वीडियो पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

MIUI 12 Smartphone Launch Date: न्यू फीचर्स के साथ यूजर एक्सपीरियंस होगा बेहतर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here