Home टेक एलजी क्यू7 भारत में हुआ लॉन्च, जाने फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

एलजी क्यू7 भारत में हुआ लॉन्च, जाने फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

एलजी क्यू7 भारत में हुआ लॉन्च, जाने फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
साउथ कोरिया की कंपनी LG ने भारतीय स्मार्टफोन के बाजार में मिड-रेंज स्मार्टफोन LG Q7 को लॉन्च कर दिया है| भारत से पहले यह फ़ोन साउथ कोरिया में लॉन्च किया जा चूका है| LG Q7 हैंडसेट आईपी 68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ मार्किट में लाया गया है| इस फोन को मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन भी मिला है| फोन की अन्य खास बात यह है की फोन फुल-एचडी+ डिस्प्ले, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और फेस अनलॉक के साथ लॉन्च किया गया है| LG का Q7 स्मार्टफोन क्यूलेंस से लैस है जिसकी सहायता से आप कैमरे का यूज़ इमेज सर्चिंग और ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भी कर सकते है| कंपनी ने फोन की बैटरी 60 मिनट में 60 फीसदी चार्ज करने के दावा किया है|

एलजी क्यू7 भारत में हुआ लॉन्च, जाने फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

एलजी क्यू7 की भारत में कीमत

भारत में एलजी क्यू7 को 15,990 रुपये की कीमत देकर खरीदा जा सकता है| यह फोन आपको 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ मिलेगा| इस फ़ोन को आप ब्लैक और ब्लू दो दोनों ही कलर में खरीद सकते है| बता दें की भारत में इस फोन की बिक्री 1 सितंबर से कुछ चुनिंदा स्टोर से खरीदा जा सकेगा|

Huawei Nova 3 और Nova 3i भारत में लॉन्च, ये है स्पेसिफिकेशन, फीचर और कीमत

एलजी क्यू7 स्पेसिफिकेशन

एलजी क्यू7 की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करेगा| इसमें आपको 5.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2160 पिक्सल) फुलविज़न पैनल दिया गया है| यह 18:9 आस्पेक्ट रेशियो और 442 पिक्सल प्रति इंच पिक्सल डेनसिटी वाला है। स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है| इस फोन में जान डालने का काम इसकी बैटरी करती है जो 3000 एमएएच की है|

Oppo A3s भारतीय बाजार में हुआ लॉन्च, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत

एलजी क्यू7 फीचर्स

इस फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है जो फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश से लैस है। वही फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर के साथ मिलेगा| जो सेल्फी लेने और वीडियो कालिंग के लिए काफी किफायती होने वाला है| एलजी क्यू7 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 हेडफोन लगाया है| इस फोन में फेस अनलॉक और फिंगर प्रिंट सेंसर की सुविधा मिलेगी| हैंडसेट का डाइमेंशन 143.8×69.3×8.4 मिलीमीटर है और वज़न 145 ग्राम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here