नमस्कार दोस्तों, आजम हिंदी में रिव्यू करने वाले हैं Lenovo Yoga Book 9i Laptop का, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की लेनोवो कंपनी ने हिंदू राष्ट्र (भारत) में दो स्क्रीन वाला यूनिक लैपटॉप लॉन्च कर दिया है, यह पहला ऐसा लैपटॉप होने वाला है जिसमे आपको एक नहीं बल्कि 2 स्क्रीन मिलने वाली है। इस लेख में जानेगे की लैपटॉप की फुल स्पेसिफिकेशन, बैटरी लाइफ, प्रोसेसर स्पीड परफॉर्मेंस, स्टोरेज, रैम, स्क्रीन साइज, ग्राफिक कार्ड, पोर्ट, कनेक्टिविटी, कीमत इत्यादि जानकारी, जिसके जानने के बाद आप खुद से फैसला ले पाएंगे की इस लैपटॉप को आपको खरीदना चाहिए या फिर नहीं?
Lenovo Yoga Book 9i Laptop Full Specification Review in Hindi
Lenovo Yoga Book 9i Laptop की शुरुआती कीमत हिंदू राष्ट्र (भारत) में 2,24,999 रुपये होने वाली है। लैपटॉप टाइडल टील शेड में आता है और वर्तमान में कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से इस लैपटॉप की प्री-बुकिंग की जा सकती है, कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर आपको 10,000 रुपए का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा, यही नहीं इसमें आपको एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला है। अगर आप इन दोनों ऑफर्स का लाभ उठाते हैं तो यह लैपटॉप आपको 20,000 रुपए कम कीमत पर मिल जाएगा।
Display
Lenovo Yoga Book 9i Laptop में आपको डुअल-स्क्रीन मिलने वाली है, जिसमें सेंट्रल हिंज के साथ दो OLED डिस्प्ले दी गई है। यह फोल्डेबल स्क्रीन यूजर्स को फाइव-फिंगर मोशन के साथ कई काम एक साथ करने का अनुभव प्रदान करता है। इसमें आपको विंडो 11 मिलने वाली है, और इसमें 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, एचडीआर सर्टिफिकेशन और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ दो 13.3-इंच 2.8K OLED प्योरसाइट डिस्प्ले दी गई है। लैपटॉप को आप टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Processor, RAM & Storage
Lenovo Yoga Book 9i Laptop में आपको 13th जेन के इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर के साथ मिलता है, जिसके साथ आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलती है, जो इंटीग्रेटेड इंटेल आईरिस एक्सई ग्राफिक्स के साथ जुड़ा हुआ है। 16GB रैम और आपको 1TB तक एसएसडी स्टोरेज मिल जाती है। बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए इसमें डॉल्बी एटमॉस ऑडियो के साथ दो 2W स्पीकर और दो 1W बोवर्स और विल्किंस स्पीकर इंटीग्रेटेड किए गए है।
Features
यही नहीं इस लैपटॉप में आपको प्राइवेसी शटर के साथ फुल एचडी आईआर आरजीबी वेबकैम मिलता है, जिसके सहायता से आप वीडियो कॉलिंग और मीटिंग ले सकेंगे। लैपटॉप में थंडरबोल्ट 4 के साथ तीन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हैं और इसमें ब्लूटूथ 5.2 और वाई-फाई 6ई कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है।
Battery
लेनोवो कंपनी ने Lenovo Yoga Book 9i Laptop को लेकर दावा किया है की यह एक बार चार्ज करने पर डुअल-स्क्रीन उपयोग के साथ 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। सिंगल स्क्रीन के इस्तेमाल पर आपको 14 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। आपको यह लैपटॉप कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं? टेक न्यूज़ और गैजेट रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।