Home टेक मोटो z और मोटो z प्ले हुए भारत में लांच जानिए इनकी...

मोटो z और मोटो z प्ले हुए भारत में लांच जानिए इनकी खूबियां

मोटो z और मोटो z प्ले हुए भारत में लांच जानिए इनकी खूबियांलेनोवो ओन्ड कंपनी मोटोरोला ने अपना नया मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन मोटो z और मोटो z प्ले भारत में लॉन्च कर दिया है. मोटो z की कीमत 39,999 और मोटो z प्ले की कीमत भारत में 24,999 रुपये होगी। ये स्मार्टफोन एमेजन और फ्लिपकार्ट पर 17 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

z-580x395

मोटो z को कंपनी ने इस साल जून में लॉन्च किया था।

Moto Z 5.2mm मोटाई के साथ दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन है। Moto Z के फीचर की बात करें तो 5.5 इंच की डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2.2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 क्वार्ड कोर है। ग्राफिक सपोर्ट के लिए एड्रिनो 530 GPU दिया गया है। ये फोन 4GB रैम के साथ लैस है. इंटरनल स्टोरेज के लिहाज से फोन 32 जीबी और 64 जीबी के दो ऑप्शन में आते हैं। जिसे एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 2,600mAh की बैटरी क्षमता दी गई है।

motoz

कंपनी का दावा है कि ये फोन 30 घंटे का टॉकटाइम बैकअप देती है। फोन महज 15 मिनट मे इतना चार्ज हो जाएगा जो 8 घंटे तक का बैकअप दे सकेगा। Moto Z में OIS के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसमें f/1.8 अपर्चर होगा। साथ ही ये फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेगा। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर, 4G LTE, ब्लूटूथ NFC जैसे फीचर दिए गए हैं। इस फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक हटा कर Type-C पोर्ट दिया गया है।

Moto Z प्ले मोटोz प्ले में 5.5 इंच की डिस्प्ले होगी जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। इस नए स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर एड्रीनो 506 GPU प्रोसेसर साथ ही 3 जीबी की रैम है. इसकी इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है। मोटो z प्ले में रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल वहीं फ्रंट फेसिंग कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। ये स्मार्टफोन 3500mAh की बैटरी से लैस होगा। इसके अलावा इस फोन में 6.0 मार्शमैलो ओएस होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here