Jivi Mobiles ने 1799 रुपये में लॉन्च किया N3720 Power फोन, फीचर्स 4000 mAh की बैटरी :- जीवी मोबाइल्स ने भारतीय बाजार में N3720 Power के नाम से नया फीचर फोन लॉन्च किया है| जो दूसरे फ़ोन को चार्ज करने में भी मदद करेगा| यह फोन एक पावर बैंक के रूप में भी काम करेगा| कंपनी ने अपने विज्ञापन में जानकारी दी है की 2.8 इंच के डिस्प्ले वाले इस फोन में तीन सिम स्लॉट हैं. इसमें 4000 mAh की बैटरी है जिससे पावरबैंक की तरह सीधे यूएसबी चार्जिंग के माध्यम से दूसरे फोन को चार्ज करने की सुविधा मिलेगी|
यह फोन स्मार्ट कनेक्ट के साथ बाजार में आया है जिसकी मदद से आप दूसरे स्मार्ट/फीचर फोन को ब्लूटूथ इनेबल करके लिंक कर सकते है| जिसके बाद आप फोनबुक और एसएमएस को एक फोन से दूसरे में लिंक कर सकते है| इस फोन में आपको 2.8इंच डिस्प्ले मिलेगा| यह काफी दमदार स्पीकर और पॉवरफुल साउंड के साथ आता है| N3720 Power तीन सिम कार्ड लगाए जा सकते है| ये सीओ कलर वेरियंट में आता है Black gold और Black blue. इस फीचर फोन की कीमत की जाए तो यह आपको 1799 रुपये मिलेगा|
यह एक ऐसा फीचर फ़ोन है जो पावर बैंक भी काम करेगा| इस फ़ोन की मदद से आप अपने दूसरे फ़ोन को भी चार्ज कर पाएँगे| इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी हुई है|
दूसरे फीचर्स की बात की जाएं तो इसमें LED torch, MP3 & MP4 player, wireless FM Radio, mobile tracker, power saving mode, auto call recording, 3.5mm audio jack और internet services जैसे कई फीचर्स हैं। आप फीचर फोन की मैमोरी को 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है|
इस फोन के निर्माता कंपनी ने कहा है की इस फीचर फोन को लोगों की जरुरत को ध्यान में रखकर ही तैयार किया गया है| कंपनी को उम्मीद है की यह फोन लोगों को पसंद आएगा| इस फोन के साउंड को लेकर कंपनी ने दावा किया है की यह काफी तेज और अच्छा है|
मार्किट में पहले से ही एक बढ़कर एक फोन मौजूद है ऐसे में फीचर फोन को कड़ी टक्कर मिलना तो तय है| कंपनी ने इसे एक स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया है अब देखना होगा की लोगों को यह कितना पसंद आता है| इसकी कीमत काफी कम है जो फोन खरीदने वालों को काफी प्रभावित कर सकती है|