नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Jio Dive VR Headset के बारे में, देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने भारतीय बाजार में अपना नया JioDive VR Headset को लॉन्च कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वीआर (Virtual Reality) हेडसेट खासतौर पर टाटा आईपीएस के लिए पेश किया गया है, इसकी सहायता से आप 360डिग्री व्यू देखने को मिलता है। अभी तो जानकार निकल कर सामने आई है उसके मुताबिक इस गैजेट की सहायता से यूजर्स को 100 इंच की स्क्रीन को देखने जैसा एक्सपीरियंस मिलने वाला है।
Jio Dive VR Headset Full Specification Review
अभी फिलहाल इस जिओ डाइव वीआर हेडसेट को खासतौर पर आईपीएल के टी-20 क्रिकेट मैच के लिए लॉन्च किया गया है, इस डिवाइस को आंख पर लगाने के बाद आपको ऐसा एक्सपीरियंस होने वाला है कि आप 100 इंच की स्क्रीन देख रहे हैं। इसके साथ 360 डिग्री व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है, जिससे आपको ऐसा प्रतीत होगा कि आप स्टेडियम के बीच में खड़े हुए हैं। वहीं साथ ही सभी खिलाड़ियों की गतिविधि देखने के लिए कई कैमरा एंगल भी इसमें मौजदू है जिन्हें अपने हिसाब से स्वीच किया जा सकता है।
Jio Dive VR Headset Details
Jio Dive VR Headset को आप अपने स्मार्टफोन में jioImmerse एप्लीकेशन की सहायता से इस्तेमाल कर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस हेडसेट गैजेस का डायमेंशन 195 x130 x90एमएम और वजन 325 ग्राम है। बेहतरीन फिटिंग के लिए उसने आपको 3-वे अडजस्टेबल स्ट्रेप मिलती है, इसी के साथ आप ही से अपनी सहूलियत अनुसार लेंस को भी सेट कर सकते हैं।
Jio Dive VR Headset Price
जिओ डाइव वीआर हेडसेट (Jio Dive VR Headset) की कीमत की बात करें तो कंपनी ने अपने इस डिवाइस को 1,299 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। रिलायंस की ऑफिशल वेबसाइट से आप इसे खरीद सकते हैं, कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको अभी फिलहाल ब्लैक कलर ही मिलने वाला है। ऑफर्स की बात करे तो पेटीएम से पेमेंट करते हैं तो आपको ₹100 का डिस्काउंट मिलेगा, और 500 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।